ENG | HINDI

10 बातें जो आज के युवा को सीखनी चाहिए भगवान श्री राम जी से

lord-ram-hd-wallpapers

रोज हम भगवान श्री राम की पूजा और आराधना करते हैं किन्तु कभी राम जी के गुणों को देखने की कोशिश नहीं करते हैं. ना जाने क्यों हम राम जी से कुछ भी सीखना नहीं चाहते हैं?

किन्तु सत्य यह है कि यदि हम इनके गुणों का पालन करते हैं तो हमारा जीवन सुखमय हो जायेगा,

मात्र आराधना से कोई बात नहीं बनती है, आप रोज सर झुकाओ और कर्म से कपटी बने रहो, तो ऐसे में शान्ति आपको प्राप्त नहीं हो सकती है.

आइये पढ़ते हैं 10 बातें जो सीखनी चाहिए हमें भगवान श्री राम जी के जीवन से-

  1. आचरण

महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण में भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है. श्रीराम भगवान विष्णु के रूप थे. इनके आचरण में हम सदा पवित्रता को देख सकते हैं जो आज हमारे जीवन से गायब हो चुकी है. आज हम आचरण से मतलबी और झूठे हो चुके है.

aacharan

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10