ENG | HINDI

महात्मा गांधी की कही ये 10 बातें आपका जीवन बदल सकती है.

gandhi

महात्मा गांधी ना केवल भारत के अपितु पूरे विश्व में सम्मानित व्यक्तित्व है.

महात्मा गाँधी के दिखाए गए पथ पर आज भी विश्व के बड़े बड़े राजनेता एवं सुधारक चलते मिल जाते है.

Mahatma-Gandhi

हमारे देश में महात्मा गांधी को चाहने वाले जितने ज्यादा है उतनी ही संख्या महात्मा गांधी को गलत मानने वालों की भी है. बहुत से लोग मानते है कि उनकी वजह से कई क्रांतिकारियों को फांसी हुई थी. वो चाहते तो भगत सिंह को बचा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

सुभाष चन्द्र बोस की नीतियों के साथ भी महात्मा गांधी के मतभेद जग जाहिर है. इन सब के बावजूद भी महात्मा गांधी से घृणा या उन्हें नापसंद करने वाले गांधी की सबसे बड़ी गलती भारत पाकिस्तान के विभाजन को समर्थन देना था.

शायद यही कारण उनकी मृत्यु की वजह बना.

अब चाहे आप महात्मा गांधी का सम्मान करते हो या उनसे घृणा उनकी कही कुछ बाते ऐसी है जो जीवन में उतरने से फायदा ही होता है.

आइये जानते है महात्मा गांधी के कहे वो कथन जो आपकी जिंदगी को बदल सकते है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11