ENG | HINDI

हाय! मेरा ‘पडोसी दोस्त’ दगाबाज़ निकला!

modi-in-china

शी चिनफिंग! क्या बात है! आप और आप का देश वाकई में कितना महान है!

आपका देश इतना महान है कि उसका हरामीपन शायद किसीको दीखता भी नहीं है!

आप सोचने लगे होंगे कि अब चीन ने क्या किया?

तो सुन लीजिए चीन के एक समाचार चैनल ने भारतीय नक़्शे की धज्जियां उड़ा डाली!

जी हाँ! अरुणाचल प्रदेश का 123 की.मी हिस्सा और जम्मू कश्मीर का पूर्वोत्तर का हिस्सा भारतीय नक़्शे से गायब दिखाया गया है और उन दोनों हिस्सों को चीन देश का अंश बताया गया है! जी हाँ हमारा अपना अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर, इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्से चीन, अपने मान बैठा है! अब यह राजनैतिक खेल नहीं तो और क्या है? और इस खेल में चीन हद से ज्यादा जालसाज़ी कर रहा है!

India China border

भारत ने तो कभी दूसरे देशों को खुद का देश नहीं बताया! क्यों? क्योंकि हम सहनशील हैं! हम हमारे पड़ोसियों की तरह बिलकुल नहीं हैं! एक पडोसी कश्मीर के पीछे पड़ा है और एक पडोसी अरुणाचल प्रदेश के पीछे!

ये हमारे पडोसी दोस्त हैं?

अगर मोदीजी को यह बात पता है तो शायद उन्हें इसके बारे में कुछ ना कुछ करना चाहिए! जैसा की सभी जानते हैं कि वे फिलहाल चीन के दौरे में गए हुए हैं और उनके वहाँ मौजूद होते हुए भी चीन ने ऐसी हरकत की जिसे नज़रंदाज़ बिलकुल नहीं किया जा सकता है!

चीन को और भारत को साथ-साथ चलने की ज़रूरत है और चीन है कि ऐसी बचकानी हरकतें कर के न जाने क्या साबित करना चाहता है!

हम यही आशा करते हैं कि भारत-चीन साथ मिलकर चलें और विश्व को दिखाएं की अब पूरब के हावि होने की बारी है!

तब तक के लिए आगे-आगे देखो होता है क्या?