ENG | HINDI

ये 5 नौकरियाँ आप की कॉलेज की पढ़ाई का ख़र्चा आसानी से निकाल देंगी! मत करो माँ-बाप को परेशान!

college students working

कॉलेज में जाते ही ख़र्चे बढ़ जाते हैं और पढ़ाई महँगी हो जाती है|

माँ-बाप पर भी आपकी एजुकेशन का बोझ बढ़ जाता है चाहे वो ख़ुद उन पैसों का इंतज़ाम करें या लोन लेकर आपको पढ़ाएँ! ऐसे में क्यों ना आप ख़ुद ही कुछ पार्ट-टाइम की नौकरी कर लें? पढ़ाई की पढ़ाई और साथ में कमाई!

आईये बताऊँ कौन सी 5 नौकरियाँ आप की कॉलेज की पढ़ाई का ख़र्चा आसानी से निकाल देंगी:

1) सोशल मीडिया असिस्टेंट

ये एक नयी तरह की नौकरी है जो सोशल मीडिया के दिनोंदिन बढ़ते प्रभाव के चलते काफ़ी डिमांड में है! इसके ज़रिये आप कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालते हैं और उनके कंटेंट को मैनेज भी करते हैं! पूरा दिन भी नहीं चाहिए और पैसे भी इतने मिल जाते हैं जिस से आपके ख़र्चे निकल जाएँ!

socialmediaassistant

1 2 3 4 5