रिश्ते की नयी परिभाषा गढ़ती आजकल की लडकियां

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बदलते वक़्त के कारण कई चीजों में बदलाव आये हैं.

इन बदलावों को हम लोगों ने बड़े अच्छे से गले लगाया और एक नदी के पानी के सामान बदलते वक़्त के साथ ढल चुके हैं. वक़्त की जो दरकार थी उसे हमनें पूरी तरह निभाया है. कुछ इसी प्रकार वक़्त के साथ रिश्तों में भी कई बदलाव देखने को मिलते हैं. जैसे पहले की तुलना में आज के कई रिश्ते भी बड़े प्रगाढ़ हो चुके हैं.

जैसे आज की तारीख में एक बेटे और एक बाप का रिश्ता करीब-करीब एक दोस्त की तरह हो गया है जो पहले के ज़माने की तुलना में एक अलग बात है. इसी के साथ प्रेम सबंधों ने भी एक लम्बी राह नापी है और आज कल के युवा प्रेम सम्बन्ध, एक अलग स्तर पर चले गए हैं जिसमें कई नयी बातें जोड़ी गई हैं.

Different kind of relationship

अगर आप आज कल के युवा प्रेमियों को देखेंगें तो समझ आएगा कि वह बड़े ही खुले ख्यालातों के हो गए हैं. एक तरह से देखा जाये, तो आप आज के युवाओं में एक अलग तरह का विश्वास देखेंगें. वे अपने संबंधों को लेकर भी काफी आत्मा-विश्वासी और सजग रहते हैं. एक दुसरे पर निर्भर होने के बजाय वे आत्मनिर्भर होने में विश्वास रखते हैं. वह वक्त अब पुराना हो चला है, जब हम छुप-छुप कर प्यार करते थे. आज कल के युवा अपने रिश्तों को छुपाने में विश्वास नहीं रखते और बेधड़क हाथ में हाथ डालकर घूमते हैं. इसे वह अपनी खुद की पसंद मानते हैं और यहाँ किसी प्रकार की दखलंदाजी भी पसंद नहीं करते.

इसी के साथ अगर हम आज देखें तो लड़का और लड़की अपने आपको एक रिलेशनशिप में बराबर मानते हैं. तो यदि एक लड़का और लड़की कभी बाहर लीजिये खाने का मजा लेने भी जाते हैं तो अब लड़कियां भी बिल भरने से पीछे नहीं हटती. वे इस स्टीरियोटाइप को तोडती हैं कि यह काम सिर्फ लड़कों का ही है. कई चीज़ों में अब वह दोनों मिलकर पैसे देने में भी नहीं कतराते हैं.

Couple having Dinner

एक और सबसे प्रमुख बात है इंडिविजुअल स्पेस की, जिसे आज कल के युवा प्रेमी बड़ी तवज्जो देते हैं. उनका यह मानना है कि एक दुसरे के साथ अच्छा वक़्त गुजारने के अलावा खुद के लिए भी समय निकालना पसंद करते हैं. वे एक ऐसे रिश्ते में विश्वास रखते हैं.

बदलते वक़्त के साथ जैसा की आप देख रहे हैं कई बदलाव आये हैं और ये कुछ प्रमुख है जिसे हम लोगों ने खुले दिल से अपनाया है. लेकिन एक महत्वपूर्ण बात यह है कि वक़्त कितन भी बदले पर इन रिश्तों की पवित्रता कभी न बदले.

Prachi Karnawat

Share
Published by
Prachi Karnawat

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago