विशेष

अपने बच्चों को पब्लिक में स्तनपान कराती हुई ये महिलाएँ आज पूरी दुनिया में छाई हुई हैं!

Breastfeeding जिसको हिंदी में स्तनपान बोला जाता है.

एक माँ अपने बच्चे को स्तनपान कराके अपना फर्ज निभाती है. बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए भी स्तनपान बेहद जरुरी होता है. लेकिन कई बार जब माँ पब्लिक में बच्चे को स्तनपान कराती हैं तो कई लोग इसके ऊपर आपत्ति भी करने लगते हैं.

किन्तु अपने बच्चे को स्तनपान कराना कोई पाप नहीं है. इसलिए महिलाओं ने खुलेआम इस बात का विरोध किया और दुनियाभर की औरतों ने पब्लिक में कुछ इस तरह से अपने बच्चों को स्तनपान कराया है-

1. May 20 को कुछ इस तरह से सारी दुनिया में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया था. यह तस्वीर फिजी से है जहाँ महिलायें अपने बच्चों को स्तनपान करा रही हैं.

2. ब्राज़ील की यह मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट अपने बच्चे को जब संसद में ही बच्चे को स्तनपान कराने लगती है तो इस तस्वीर को करोड़ों लोग देखने के लिए दीवाने हो जाते हैं.


3. स्तनपान की यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई है. एक माँ अपने बच्चे को नेचर का आदि बनाना चाहती है और इसीलिए वह जंगल में बच्चे को पालने का अभ्यास कर रही है.


4. यह महिला अपने बच्चे को स्तनपान  इसलिए पब्लिक में करा रही है ताकि जो लोग इस पवित्र चीज का विरोध कर रहे हैं उनको सही जवाब दिया जा सके.


5. अब कई देशों में इस तरह का कानून बनाने की मांग उठ रही है कि सार्वजनिक जगह पर आप अपने बच्चे को बच्चे को स्तनपान नहीं करा सकती है.

6. किन्तु पब्लिक में ही अपने बच्चों को स्तनपान कराके यह महिलायें इस तरह के लोगों को सही जवाब दे रही हैं.

7. अब इस तरह के कानून का विरोध क्यों ना किया जाए. एक बच्चे और माँ के बीच स्तनपान कोई मजाक तो है नहीं, यह तो एक पवित्र रिश्ता ही है.

8. अब इनको देखिये क्योकि इनको तो अपने बच्चे को यहाँ भी बच्चे को स्तनपान करानी पड़ती है. विरोध में इन्होनें ही अपनी आवाज उठाई है.

9. कई बार तो महिलाओं को शोपिंग करते हुए ही अपने बच्चे को बच्चे को स्तनपान करानी पड़ती है. तो इसमें गलत क्या है?

10. फोटोग्राफर ली ने भी Breastfeeding की शानदार तस्वीर ली हैं. वैसे स्तनपान के ऊपर बैन लगाना सही नहीं होगा.

11. आप अब खुद ही बताइए कि क्या स्तनपान का विरोध करना सही बात है?

12. तो अब आप जान गये ना कि आखिर क्यों यह महिलायें, इस तरह से पब्लिक में अपने बच्चों को बच्चे को स्तनपान कराने पर मजबूर हैं.

आज हमें यह समझना ही होगा कि हमारी सोच वाकई काफी छोटी हो गयी है. एक माँ अपने बच्चे को कहीं भी स्तनपान करा सकती है किन्तु उसके लिए बस हमारी सोच सही होनी चाहिए.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो उड़ा देंगें आपके होश !

भारत के भूतिया कॉलेज - भारत के कई स्‍थान अपने भूतहा होने की खबरों को…

5 years ago

रिटायर होने के बाद कहाँ जाती हैं सेक्स वर्कर !

सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है। जहां जवानी…

5 years ago

इस 12 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए !

मिकाइला का नीबू पानी - कहते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं…

5 years ago

भारत के इन मंदिरों में आज भी होता है जादू-टोना !

भारत में ऐसे अनेक मंदिर और धार्मिक स्‍थल हैं जो अपनी तंत्र विद्याओं के लिए…

5 years ago

इन राशियों के लोग होते हैं सबसे बड़े बेवफा !

सबसे बड़े बेवफा - हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत…

5 years ago

ये हैं बॉलीवुड के ‘देसी डान्सर नंबर-1’, दर्शकों को खूब भाता है इनका देसी डांस

बॉलीवुड के देसी डान्सर - बॉलीवुड में आजकल तेज तर्रार डांसरों की कमी नहीं है।…

5 years ago