Categories: प्रेम

सहकर्मी के साथ प्यार आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है! जानिये कैसे!

यूँ तो इश्क़ मोहब्बत वक़्त या जगह देख कर आप पर वार नहीं करता, लेकिन फिर भी समझदारी इसी में है कि देख समझ के प्यार करें अगर बात आपके करियर की है तो!

जी हाँ, जीवन में प्यार करने के बहुत मौके मिलते हैं स्कूल के दिनों से लेकर बुढ़ापे तक|

लेकिन हम क्यों अपने काम की जगह पर अपने सहकर्मी के साथ इस रिश्ते में पड़ जाते हैं, इस का कोई जवाब नहीं है! हाँ ये बात साफ़ है कि ऐसे इश्क़ के बाद आपके जीवन में मुसीबतों का पहाड़ ज़रूर टूट पड़ता है!

आईये बताएँ कि क्यों सहकर्मी के साथ प्यार का खेल खेलना, आग से खेलने के बराबर है!

1) शर्मिंदगी

जब आपके ऑफिस के बाकि के लोगों को इस बारे में पता चलेगा तो सबसे ज़्यादा शर्मिंदगी आपको ही उठानी पड़ेगी| उनके कटाक्ष भी झेलने पड़ेंगे, उनसे अपनी टाँग-खिंचाई भी करवानी पड़ेगी! और वो भी सब कुछ हँसते-हँसते!

2) बेचैनी

प्यार करना बड़ा आसान होता है लेकिन निभा पाना उतना ही मुश्किल! अगर आप सहकर्मी के साथ सच्चे प्यार में हैं या सिर्फ एक वन-नाईट स्टैंड का ही रिश्ता है, दिल में हमेशा घबराहट बानी रहती है कि कहीं किसी को पता ना चल जाए, कहीं कोई परेशानी ना कड़ी हो जाए| इस सबकी वजह से आप काम में उतना ध्यान नहीं दे पाते जितना चाहिए और उस वजह से आपकी नौकरी पर ज़रूर आँच आ सकती है!

3) अनप्रोफेशनल

सहकर्मी से प्यार करेंगे तो उनकी ग़लतियों को अनदेखा करना पड़ेगा, उनसे काम निकलवाने के लिए आप उनसे ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं कर सकते| ये एक तरह से अपनी नौकरी के साथ धोखेबाज़ी करना होगा!

4) भावुकता

जहाँ दिल का या जिस्म का रिश्ता कायम हुआ, वहीँ आपके भाव आपकी विवेकपूर्ण सोच पर हावी हो जाएँगे! काम के वक़्त आपके दिमाग़ की ज़्यादा जरूररत होती है बजाये दिल की! आपका हर फ़ैसला अगर दिल से लिया गया और वो भी आपके सहकर्मी को ध्यान में रखते हुए तो कैसे काम कर पाएँगे आप?

5) राजनीती

जब आपके बाकि सहकर्मियों को आपकी इस कमज़ोरी का पता चलेगा तो उन में से कई ऐसे होंगे जो इसका फ़ायदा उठा के अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश करेंगे! ऐसे में ना सिर्फ आपको अपने काम की ज़रूरतों को सम्भालना पड़ेगा, बल्कि इस बिन बुलाई मुसीबत से भी जूझना पड़ेगा जो आम तौर पर मुमकिन नहीं हो पाता!

ध्यान रखिये दोस्तों, काम करने की जगह पर काम कीजिये, बाकि अपनी निजी ज़िन्दगी में आप क्या करते हैं, इस से किसी को कोई सरोकार नहीं है!

अगर उस निजी ज़िन्दगी का असर आपकी नौकरी या काम की जगह पर पड़ता है तो यकीन मानिए, कोई भी कंपनी इसे बढ़ावा नहीं देगी!

इस बात के आसार ज़्यादा हैं कि आपको नौकरी से ही निकाल दिया जाए!

प्यार कीजिये, लेकिन संभाल के!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago