लड़कियों, पैंटी लाइनर क्या है और उसे क्यों इस्तेमाल करना चाहिए? यहाँ पर है सारी जानकारी!

पर्सनल हाईजीन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पैंटी लाइनर| लेकिन यह आख़िर है क्या?

पैंटी लाइनर एक सेनेटरी पैड जैसा ही होता है ये लेकिन फ़र्क सिर्फ़ उतना है कि पैड के मुक़ाबले पतला होता है और पैड जितना सोखता नहीं है| इसके बावजूद बड़े फ़ायदे का है यह! कास्मेटिक शॉप्स या केमिस्ट की दुकानों पर आसानी से मिल जाते हैं पैंटी लाइनर के पैकेट्स और बहुत महंगे भी नहीं होते|

इसे रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल करने के कई कारण हैं जिनमें से 7 ख़ास कारण मैं आपको बताती हूँ:

1) सारा दिन सूखेपन और ताज़गी का एहसास

वजाइनल डिस्चार्ज से हो रहे गीलेपन से सारा दिन बचा के रखता है आपको पैंटी लाइनर! अंडरवियर सूखा रहता है और आप बिना किसी असुविधा के दिन भर काम कर सकती हैं!

2) जी भर के हँसिये

आपने नोटिस किया होगा कि कभी-कभी बहुत ज़ोर से और बहुत ज़्यादा हँसने पर भी वहाँ “नीचे” गीलापन महसूस होता है| इस से बचने के लिए पैंटी लाइनर का इस्तेमाल कीजिये और फिर दिल खोल के हँसिये!

3) दौड़ने का साथी

जब आप जॉगिंग करती हैं तो पानी भी खूब पीती हैं और कुछ ऐसे पल होते हैं जब आप अपने ब्लैडर पर काबू नहीं रख पातीं और थोड़ा सा मूत्र-प्रवाह हो जाता है! ऐसे में पैंटी लाइनर आपका सच्चा साथी बन जाता है!

4) अनपेक्षित पीरियड्स

वैसे तो आपको अपनी पीरियड की तारीख़ पता ही होती है लेकिन कभी-कभी वो अपेक्षित समय से पहले ही आ धमकता है| ऐसे में अगर आपके पास पैंटी लाइनर है तो आप ऑफ़िस में हों या शॉपिंग पर, कोई भी काम रुकेगा नहीं आपका!

5) अपेक्षित पीरियड्स

अगर सब सही चल रहा है तब तो पीरियड्स के दौरान पैंटी लाइनर एक सेनेटरी पैड के मुक़ाबले बेहतर ही है! पतला भी और इस्तेमाल में भी आसान|

6) बाथरूम में

अगर किसी होटल या रेस्टोरेंट के बाथरूम में टॉयलेट पेपर ख़त्म हो गया है तो भी घबराने की बात नहीं, पैंटी लाइनर का इस्तेमाल वहाँ भी किया जा सकता है!

7) रोमांस के लिए

कहीं बॉयफ्रेंड के साथ कार में या थिएटर में इंटिमेट हो भी गयीं तो यह सोचना नहीं पड़ेगा कि अरे कुछ गीला हो गया है, दिखेगा या लोगों को कहीं पता ना चल जाए| अब रोमांस के बीच गीलापन नहीं आएगा!

इन सभी से ज़्यादा ज़रूरी है यह जानना कि गुप्तांग जितने सूखे और ताज़ा रहते हैं, उतनी ही आपकी सेहत ठीक रहती है| इसलिए पर्सनल हाईजीन का अच्छे से ध्यान रखें और एक हँसती-खेलती ज़िन्दगी बिताइये!

Deeksha Dudeja

Share
Published by
Deeksha Dudeja

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago