धर्म और भाग्य

जानिये शास्त्रों के अनुसार कौन से भगवान की मूर्ति कहाँ स्थापित करनी लाभदायक होती है !

हम जब भी घर में मूर्ति लाते है तो सजावट या इच्छानुसार कहीं भी स्थापित कर देते है.

लेकिन मूर्ति स्थापित होने के बावजूद घर में कई तरह की समस्या, परिवार में विवाद और अनेक परेशानियाँ आती रहती है.

हिन्दू धर्म के शास्त्रों में मूर्ति स्थापना के लिए कुछ विशेष जगह बताई गई है, जहाँ मूर्ति स्थापित करने से जीवन में लाभ और हर तरह की सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

तो आइये जानते है कौन से भगवान की मूर्ति कहाँ स्थापित करनी चाहिए  

1 – गणेश जी  

शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की मूर्ति हमेशा चौखट के ऊपर या मुख्य द्वार के सामने ही स्थापित करनी चाहिए. इससे जीवन सुखमय बनता हैऔर हर कार्य मंगलमय होता है.

2 – शिवलिंग

शास्त्रों में लिखा है कि शिवलिंग को घर के आँगन में, तुलसी के पास, नदी किनारे या तालाब किनारे स्थापित करके पूजा  करने की बात कही है. इससे जीवन में शिव कृपा बनी रहती है.

3 – शनि देव

शास्त्र अनुसार शनि देव को खुले मैदान, बिना छत के चौपाल पर या पीपल पेड़ के नीचे स्थापित करने की बात लिखी हुई है. शनि देव न्याय के देवता है इसलिए उनको गाँव गुडी या पाच सभा में स्थापित करने की बात भी कही गई है.

4 – हनुमानजी

शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमानजी की स्थापना हमेशा घर के बाहर, मंदिर में ही करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी पवनपुत्र है, इसलिए उनको बंधन में रखना सही नहीं होता.

5 – लक्ष्मी माता

शास्त्रों में माता लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना हमेशा तिजोरी या अलमारी के अंदर धन रखने वाली जगह पर करने की बात लिखी गई है, जिससे घर धन -धान्य से भरा रहे.

6 – दुर्गा मूर्ति

घर के अंदर मंदिर में माँ दुर्गा की स्थापना की बात शास्त्रों में लिखी है. इससे माता की छाया घर परिवार पर बनी रहती है और  घर में किसी तरह की मनहूसियत नहीं आती.

7 – विष्णु

शास्त्रों में विष्णु या विष्णु अवतार भगवान की मूर्ति भी पूजा घर के मंदिर में स्थापित करने को बताया गया है. इससे घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

8 – सरस्वती

सरस्वती माता की मूर्ति हमेशा किताब घर में या घर की लाइब्रेरी में, संगीत कक्षा में, अभ्यास स्थान में स्थापित करने को कहा गया है. इससे माता सरस्वती की कृपा बनी रहती है.

9 – विश्वकर्मा

शास्त्रों में विश्वकर्मा भगवान को देवताओं के इंजिनियर कहा गया है. इसलिए इनकी मूर्ति की स्थापना निर्माण कार्य स्थान पर करना चाहिये.

शास्त्रों में देवताओं की मूर्ति स्थापित करने के लिए विशेष स्थान और स्थिति लिखी गई है उसके अनुसार मूर्ति स्थापित करने पर इंसान के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

7 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

7 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

7 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

7 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

7 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

7 years ago