इन १० मज़ेदार तरीकों से आप रोक सकते हैं अपने सामान की चोरी!

हाँ तो आपका सामान बहुत चोरी होता है?

ऑफीस में लोग बिना पूछे आप का सामान उठा कर भाग जाते हैं?

आप को हर हफ्ते फ़ोन का नया चार्जर खरीदना पड़ता है?

आप का नाम ऑफीस की स्टेशनेरी लिस्ट में ब्लैकलिस्ट हो गया है?

आप को ऐसा लगता है कि वर्ल्ड के सारे चोर सिर्फ़ आप ही के पीछे हाथ धो कर पड़े हैं?

आप के दोस्त आप से सामान उधारी ले जाते हैं और कभी वापस नही करते?

अगर इन सभी सवालों का जवाब आप हाँ में दे रहे हैं तो नीचे दिए 10 नुस्खे सिर्फ़ और सिर्फ़ आप के लिए ही बनाए गये हैं!

आप खुद रोक सकते है अपने सामान की चोरी!

पढ़िए और हमें दुआएँ दीजिए!

1.  ऑफीस में अपने फोन चारजर्स को भड़कीली टेप में लपेट कर रखें! या तो चोरी होगी ही नहीं, और हुई तो मिनटों में चोर पकड़ा जाएगा!

2.  अपने नाम की स्टैम्प बनवायें और पार्टीस में अपनी बियर की कैन पर लगायें! मजाल है कि कोई उड़ा के ले जाए! थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, कर लो ना भाई, बियर का सवाल है!

3.  अपने लंच सॅंडविच को बचा कर रखना है तो उस पर ये कार्टून वाली आँखें चिपका कर रखें! लोग डर के मारे कभी आप के खाने को हाथ तक नही लगाएँगे!

4.  अपने आई फ़ोन के लिए एक ऐसा कवर ईजाद कीजिए जो किसी के पास हो ही नही सकता! आपका आई फ़ोन कवर हमेशा सुरक्षित रहेगा! शायद फ़ोन भी!

5.  ऑफीस में अपने पेन पर चूयिंगगुम चिपका कर पेन होल्डर में डालें! निकालने में ख़ासी मेहनत लगेगी और जिस के हाथ लग गया वो दोबारा चोरी करने की कोशिश भी नही करेगा!

6.  खाली समय में अपनी पेन्सिलें चबाइए! आप की पेन्सिलें कोई नही चुराएगा! गारंटी है!

7.  अपनी सारी किताबों में ये स्टिकर चिपकाएँ! आप के दोस्त ख़ुदख़ुद सारी किताबें आप के घर दे कर जाएँगे!

8.  ऐसे मग में चाय या कॉफी पीजिए! इसे आप का कोई बहन या भाई नही चुराएगा!

9.  अपने पैसे ऐसे बटुए में रखिए! पॉकेट मार हाथ जोड़ कर वापस कर के जाएगा! और कोई दोस्त भी हाथ नहीं लगाएगा!

10.  अपने लैपटॉप के लिए ऐसा बैग बनवाइए! उसे रद्दी समझ कर कोई नही चुराएगा!

देखिये हम ने आप को कारगार नुस्खे तो बता दिए !

अब इन्हें आज़माना आप की ज़िम्मेदारी है और आज़मा कर नतीजा बताना भी आप ही की!

हमें इंतज़ार रहेगा!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago