यात्रा और खान-पान

मरने से पहले आपको भारत की इन 10 जगहों पर जरुर घूम आना चाहिए

भारत में घुमने की जगहें – भारत विश्व का इकलौता एक ऐसा देश है जहाँ घूमना हर विदेशी का एक सपना होता है.

भारत में एक साल के अन्दर चार तरह के मौसम आ जाते हैं. चार कदम पर मिट्टी और जलवायु बदल जाती है. भारत में घुमने की जगहें इतनी है कि अगर कोई व्यक्ति एक तरफ से घूमना शुरू करे तो जिंदगी के आखरी समय तक भी कोई पूरे देश की यात्रा नहीं कर पायेगा.

तो आइये अज हम आपको बताते हैं भारत में घुमने की जगहें – भारत की वह कौन-सी 10 जगह हैं जहाँ आपको जरुर घूम आना चाहिये-

भारत में घुमने की जगहें –

  1. लेह लद्दाख

आपने कई बार लेह-लद्दाख जाने का प्लान तो बनाया ही होगा और अगर आप यहाँ अब तक नहीं जा पायें तो आप खुद को बदकिस्मत समझ सकते हैं. यहाँ जीवन में एक बार तो हर भारतीय को या बोलें कि इंसान को जरुर घूम आना चाहिए. यहाँ के लोग और वातावरण वाकई हमेशा अच्छे रहते हैं.

  1. कश्मीर की वादियाँ

आप अगर जीवन में एक बार बार कश्मीर नहीं गये तो समझो आप कुछ घूमें ही नहीं हैं. कश्मीर एक खास मौसम में तो भारत का स्विजरलैंड होता है. यहाँ आपको एक बार जरुर जाना चाहिए.

  1. लोनावला

लोनावला महाराष्ट्र का एक हिल स्टेशन है. यहाँ मुंबई तक के लोग तो आते हैं किन्तु दिल्ली और उत्तरप्रदेश के लोग इस बेहतरीन जगह के बारे में जानते ही नहीं हैं. आप एक बार लोनावला के बारें में रिसर्च करके जरुर देखें.

  1. खंडाला

इसी तरह से खंडाला भी भारत देश की सबसे बेहतरीन दर्शनीय स्थलों में शामिल है. यहाँ आने पर आपको जरुर भारत पर गर्व होगा क्योकि यहाँ आपको देश जैसी नहीं बल्कि विदेश जैसी फीलिंग्स आएँगी.

  1. जैसलमेर

जैसलमेर आप आज तक नहीं घूमें हैं तो एक बार यहाँ जरुर घूम आओ. आपको जैसलमेर की रातें तो निश्चित रूप से याद रह जायेंगी. यहाँ का भोजन और यहाँ के रीति रिवाज वाकई देखने वाले होते हैं.

  1. कन्याकुमारी

आप अगर चाहते हैं कि आपको भारत में ही विदेशी बीच देखने को इल जायें तो आपको एक बार कन्याकुमारी घूम आना चाहिए. यहाँ का वातावरण वाकई खास है और यहाँ हनीमून मनाने में भी मजा आता है.

  1. पोर्ट ब्लेयर

अभी तो इन दिनों पोर्ट ब्लेयर में मौसम की मार चल रही है किन्तु यकीन मानिये कि यहाँ जाना आपके लिए आनंद से भरा हुआ रहेगा. पोर्ट ब्लेयर के कुछ होटल्स तो जैसे समुद्र के बीच में बने हैं. जहां रहना वाकई स्वर्ग से कम नहीं होता है.

  1. अजन्ता और एलोरा

अजन्ता और एलोरा की गुफाओं में भी आपको एक बार जरुर जाना चाहिए. आपको यहाँ जाने पर ऐसा लगेगा कि जैसे आप मंगल ग्रह की यात्रा कर रहे हैं. यहाँ दीवारों पर बनी हुई कलाकृति वाकई आंनद देती है.

  1. ऊटी

नीले पर्वतों की जगह जो पूरे विश्व में अपनी सुन्दरता के लिए विख्यात है और वह जगह है ऊटी. आपको यहाँ आने पर ऐसा लगेगा कि जैसे यह तो आपके सपनों का शहर है. ऊटी आने वाले इंसान को जैसे यह भगवान का बनाया खास शहर लगता है.

  1. मानसरोवर

आप धार्मिक ना भी हों लेकिन फिर भी आपको मानसरोवर की यात्रा जरुर करनी चाहिए. आपको यहाँ नीले बादल और सफ़ेद पानी के साथ-साथ प्रकृति का असली रंग भी नजर आएगा. असल में यहाँ जाने पर आपका दिल प्रसन्न हो जायेगा.

ये है भारत में घुमने की जगहें – तो कोशिश करे कि मरने से पहले आप भारत में घुमने की जगहें जरुर देखें. भारत घुमने पर आपको निश्चित रूप से अपने आखरी समय में कोई दर्द या दुःख नहीं होगा क्योकि आपको यह ख़ुशी होगी कि आपने भारत घूमकर जैसे दुनिया घूम ली है और अब जीने के लिए कोई उद्देश्य वैसे भी बाकी नहीं रह गया है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago