विशेष

साल 2016 की ये तस्वीरें जिन्हें आप कभी नहीं भूल पायेंगे !

वर्ष 2016 दुनिया के इतिहास में बेहद उथल पुथल भरे साल के रूप में याद किया जाएगा.

साल 2016 के दरमियान कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिन्होंने देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

इस वर्ष की, साल 2016 की तस्वीरें हैं जो लोगों के दिलोंदिमाग पर लंबे समय तक छाई रहेंगी – लोग नहीं भूल पायेंगे.

साल 2016 की तस्वीरें –

1 – हमले के बाद सीमापार जाकर आतंकियों के अड्डों को तबाह करने वाली भारतीय सेना की पैरा कमांडो युनिट देश में मीडिया में छाई रही. आज भी देश में हर किसी की जुबान पर सेना के इन्हीं कमांडों दस्ते का नाम है.

2 – पांच वर्षीय ओमरन दानिश अलेप्पों में रूसी सेना के हवाई हमले में घायल हो गया था. बम बारी में तबाह हो चुकी इमारत से निकाल कर जब इसको अस्पताल पहुंचाया गया तो इसके सर से खून बह रहा था. खून पोंछते हुए इसके वीडियों ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.

3 – आलिया कुर्दी की मौत उस वक्त हो गई जब वह जान बचाने के लिए सीरिया से अपने परिवार के साथ समुंद्र के रास्ते यूरोप जा रहा था. अधिक लोग सवार होने के कारण नाव डूब गई. 3 वर्षीय आलिया लहरों से टकराता हुआ तुर्की के तट पर पड़ा मिला.

4 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई. लोगों ने नोटबंदी को अलग अलग तरीके से व्यक्त किया.

5 – इन यजीदी महिला फाइटरों ने दुनिया के मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. इराक में एक दिन में आईएसआईएस के 10 आतंकियों को मार गिराकर ये रातोंरात चर्चा में आ गई.

6 – यह तस्वीर तुर्की में सरकार का तख्तापलट में शामिल सैनिकों की है. राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन का नाकाम तख्तापलट के बाद इनकी इंस्तांबुल के बॉसफोरस पुर जनता ने सार्वजनिक रूप से पीटाई की.

 

 

7  – फ्रांस और जर्मनी वर्ष भर आईएस के हमलों से दहलते रहे. रेस्ट्रां से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर आतंकी लोगों की हत्या करते रहे. ये पहला अवसर था जब यूरोप में मुस्लिमों में इस्लाम के नाम पर बढ़ती कट्टरता के विरोध में आवाज उठनी शुरू हुई.

8 – विपक्षी दलों के इशारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश और दुनिया में माहौल बनाने के लिए असहिष्णुता का मुद्दा खूब उछाला गया. जब बालीवुड भी इसमें शामिल हुआ तो अभिनेता अनुपम खेर ने भी साथी कलाकारों के साथ प्रधानमंत्री के समर्थन में मोर्चा खोल दिया.

9 – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने भाषणों और अदाओं को लेकर इस वर्ष खासे चर्चा में रहें. उनकी विभिन्न अदाओं वाली फोटों मीडिया में छाई रहीं.

10 – जेल तोड़कर भागने के लिए कुख्यात हो चुके सिमी आतंकी का भोपाल जेल तोड़कर भागना और फिर पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा जाना काफी चर्चा में रहा.

11 – कश्मीर में पत्थबाजों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग की गई पैलेट गन की गूंज भारत ही नहीं बल्कि उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सूनी गई.

ये साल 2016 की तस्वीरें – इन तस्वीरों ने केवल दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया बल्कि लोगों को विश्व के दिन ब दिन बिगड़ते हालात पर सोचने के लिए भी मजबूर किया.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago