Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड ब्रेक-अप्स जिनके होने की उम्मीद किसी को नहीं थी

आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड ब्रेकअप की जिसके होने की उम्मीद किसी को नहीं थी.

कुछ स्टार कपल को देखकर ही लोग कह उठते थे कि जोड़ी हो तो ऐसी, रब ने बना दी जोड़ी, और ये दोनों बने है एक दूजे के लिए. हम बात कर रहे है उन बॉलीवुड ब्रेक-अप्स की जिनके बारे में सुनकर सभी ये सोचने लगे कि ये कब, कहां और कैसे हुआ.

1.   अक्षय कुमार- रवीना टंडन-

मोहरा की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की प्रेम कहानी खुली किताब की तरह थी.

इन दोनों की सगाई भी हो गई थी. कहा गया कि अक्षय कुमार की कैसेनोवा इमेज इस ब्रेक अप के लिए जिम्मेदार थी. ये दोनों शादी भी करने वाले थे यहां तक की रवीना ने अपनी  भावी शादीशुदा जिंदगी के लिए तब फ़िल्में साईन करना बंद कर दिया जब वो अपने करियर के शिखर पर थी.

हालांकी ये जोड़ी क्यों टूटी इसकी वजह साफ नहीं हो पाई. ये था बॉलीवुड ब्रेकअप्स का सबसे बड़ा किस्सा.

2.   अभिषेक- करिश्मा-

ये दोनों ही मशहूर फ़िल्मी परिवारों से थे. जब अभिषेक ने बॉलीवुड में कदम रखा था तब लोलो बड़ी स्टार बन चुकी थी. ये दोनो जल्दी ही शादी भी करने वाले थे. इन दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते के लिए हामी भी भर दी थी. लेकिन अचानक ना जाने क्या हुआ कि इनकी जोड़ी भी बॉलीवुड ब्रेकअप्स की लिस्ट में शुमार हो गई.

3.   ऐश्वर्या -सलमान ख़ान-

खबरों की माने तो सलमान खान की के कहने पर ही ऐश्वर्या राय को हम दिल दे चुके सनम के लिए साईन किया गया था. ये दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे. कहा गया कि सलमान का पजेसिव नेचर इस ब्रेक-अप की सबसे बड़ी वजह बना. ऐश्वर्या राय ने सलमान पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, लेकिन सलमान इस तरह के आरोप का साफ खंडन किया था.

4.   आमिर ख़ान- रीना दत्ता-

आमिर खान ने अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता से शादी की थी. ये बॉलीवुड के आदर्श कपल में से एक थे. जब इनकी 15 साल लंबी शादी टूटी तब सब हैरान रह गए थे.

5.   दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर-

फ़िल्म बचना ए हसीनों की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी काफी परवान चढ़ चुकी थी.

इनके परिवार वाले भी इनके रिलेशनशिप को लेकर अवेयर थे. दोनो ही टॉप के स्टार थे. दीपिका पादूकोण को कैटरीना से रणबीर की बढ़ती नजदीकियों का शक हुआ ऐसे में उन्होने रणबीर से नाता तोड़ लिया. ऐसे में रणबीर और कैटरीना का अलगाव बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा ब्रेक-अप.

अपने टूटे हुए रिश्ते का असर इन्होंने अपने करियर पर नहीं पड़ने दिया और ये जवानी है दीवानी जैसी फ़िल्मों में साथ नजर आए.

6.   करीना और शाहिद-

इनका रिलेशनशिप 5 साल से भी लंबा चला, सुनने में तो ये भी आया था कि करीना ने अपनी कई फ़िल्मों के लिए शाहिद के नाम की सिफारिश भी की थी. शाहिद करीना के परिवार के काफी करीब आ गए थे. फ़िल्म जब वी मेट की सक्सेस के बाद करीना और शाहिद के रास्ते अलग अलग हो गए. शाहिद ने उस वक्त एक इंटव्यू में कहा था कि बेबो काफी डिमाडिंग हो गई थी. हालांकी अब ये दोनो अलग हो चुके है लेकिन एक दूसरे का ज्रिक छिड़ने पर एक दूसरे की तारीफ ही करते है.

7.   जॉन-बिपाशा-

बिपाशा और जॉन एक दूसरे की जान माने जाते थे, चाहे दुर्गा पूजा हो या कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो हर जगह की ये दोनों साथ साथ नजर आएं.

ये दोनो लिव इन में कई साल रहे . कई बार इन दोनों की जल्दी ही शादी की खबरें भी उड़ी. कहा गया कि बिपाशा ने जॉन का करियर बनाने में काफी मदद की. बिपाशा की बहने भी जॉन को भाई की तरह मानती थी. ब्रेक-अप के बाद बिपाशा से जॉन के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि जॉन कौन है.

उनके इस जवाब से सबको चौॆका दिया था.

8.   सलमान ख़ान कैटरीना-

सलमान खान को कई लोग कैटरीना का गॉडफादर मानते थे.

कहा गया कि कैटरीना को बॉलीवुड में स्टेबलिश करने में सलमान का काफी बड़ा योगदान था. कैटरीना सलमान की फैमली का हिस्सा बन गई थी.

कई साल के रिलेशनशिप के बाद इऩ दोनों का ब्रेक-अप हो गया. कैटरीना रणबीर को डेट करने लगी.

9.   ऋतिक- सुजैन-

ऋतिक और सुजैन की शादी काफी खुशहाल मानी जाती थी.

ये बॉलीवुड के पावर कपल में से एक थे. बीच बीच में ऋतिक के अपनी कोस्टार्स के साथ लिंक-अप की खबरें उड़ी जो इस शादी के टूटने की सबसे बड़ी वजह मानी गई.

इस खूबसूरत जोड़ी के टूटने की हैरानी फैन्स को सबसे ज्यादा हुई.

10.   अनुराग कश्यप- कल्की कोएचलिन-

अनुराग कश्यप ने अपनी पहली पत्नी से डिवोर्स के बाद कल्की कोएचलिन से शादी की थी. हालांकी इन दोनो ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रही.

हमने बात की बॉलीवुड  ब्रेकअप्स की, ये जब हुए तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा होगा भी. बनते बिगड़ते रिश्तों के भविष्य के बारे में बता पाना किसी के भी बस की बात नहीं है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

5 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

5 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

5 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

5 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

5 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

5 years ago