यात्रा और खान-पान

Unmarried Couples के घूमने के लिए बेस्ट 10 जगहें! यहाँ आपको कोई तंग नहीं करेगा

Unmarried Couples हमेशा इस उलझन में फँसे रहते हैं कि आखिर उनके लिए क्या इस भारत में कहीं घूमने की सुरक्षित जगह है क्या?

कहीं कपल्स के लिए होटल नहीं मिलते हैं तो कहीं प्यार के दुश्मनों का कड़ा पहरा होता है.

तो अगर आपकी शादी नहीं हुई हैं और अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो भारत की यह 10 जगह आपके लिए बेस्ट हैं-

1. शिमला

Unmarried Couples के लिए शिमला एक सस्ता और सुरक्षित टूरिस्ट प्लेस है. आप यहाँ बस, रेल और हवाई यात्रा द्वारा आसानी से पहुच सकते हैं. आपको यहाँ होटल्स भी आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे. यहाँ घूमने के लिए एक से एक अच्छे ऑप्शन्स मिल जायेंगे.

2. गोवा

Unmarried Couples के लिए गोवा तो सबसे बेस्ट प्लेस बोला जा सकता है. यहाँ आपके ऊपर ना पहरा होगा और ना ही यहाँ रहने में आपको कोई परेशानी होगी. समुद्र की लहरों के साथ आप अपने प्यार की कहानी परवान चढ़ा सकते हैं.

3. लोनावला

लोनावला का नाम अधिक लोग नहीं जानते हैं. असल में यह पुणे में स्थित एक पर्वतीय स्थल है. यहाँ पर Unmarried Couples को काफी सुकून के पल जीने के लिए आसानी से मिल जायेंगे.

4. जयपुर

Unmarried Couples के लिए जयपुर भी एक काफी अच्छी जगह है. बस यहाँ जाते वक़्त आपको मौसम का ध्यान रखना होगा.

5. मसूरी

अगर आपको धरती पर स्वर्ग देखना है तो आप अपने साथी के साथ मसूरी चले आइये. यहाँ पर कुछ ऑनलाइन अप्स के द्वारा आसानी से रहने के लिए होटल्स देखे जा सकते हैं.

6. लेह-लद्दाख

Unmarried Couples के लिए बाइक पर घूमना एक वाकई ख़ास एहसास होता है. आपको अगर कुछ खास पलों के मजे लेने हों तो आप भी साथी के साथ लेह-लद्दाख का सफ़र कर सकते हैं.

7. माउन्ट आबू

Unmarried Couples के लिए माउन्ट आबू वाकई एक स्वर्ग हो सकता है. यहाँ पर आपको सताने का काम कोई नहीं करेगा. आप आसानी से यहाँ घूम सकते हैं और आसानी से कुछ दिनों के लिए इस जगह को अपना घर बना सकते हो.

8. राजधानी दिल्ली

Unmarried Couples के लिए यह भी एक सुरक्षित जगह है. बस यहाँ पर आप अधिक रात को साथी के साथ भी बाहर घूमने की कोशिश ना करें.

9. केरल

आप अगर हरियाली में अपने प्यार के साथ रहना चाहते हैं तो आप बिना सोचे समझे केरल भी जा सकते हैं.

10. नैनीताल

Unmarried Couples के लिए यह एक जगह एक सस्ती और अच्छी जगह है. वैसे आपको यहाँ तो एक बार जरूर जाना चाहिए.

तो इस तरह से यह 10 जगहें Unmarried Couples के घूमने और छुट्टियाँ मनाने के लिए सबसे बेस्ट जगह हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago