जीवन शैली

धन प्राप्ति के ये सामान्य टोटके जो आपके बटुवे को हमेशा भरा का भरा ही रखेंगे!

धन पाने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन धन की देवी लक्ष्मी हर किसी पर मेहबान नहीं होती हैं.

स्वभाव से चंचल लक्ष्मी को अपने पास स्थिर करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है.

जिसपर लक्ष्मी मेहरबान होती हैं उसका पर्स हमेशा रुपयों से भरा होता है, लेकिन अगर लक्ष्मी किसी से नाराज़ हो जाएं तो हरा-भरा पर्स भी पल भर में खाली हो जाता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे तो इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं धन प्राप्ति के सामान्य टोटके जिससे आपके पर्स पर लक्ष्मी जी हो सकती हैं मेहरबान.

1- लक्ष्मी माता की तस्वीर

लक्ष्मी माता की बैठी मुद्रा वाली छोटी सी तस्वीर को पर्स में रखना शुभ माना जाता है. इससे पर्स में बरकत बनी रहती है और पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहता है.

2- पर्स में रखें पीपल का पत्ता

धर्म ग्रंथों के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. पीपल का अभिमंत्रित पत्ता पर्स में रखने से आर्थिक लाभ होता है. इतना ही नहीं इससे ज़रुरत के वक्त भी कभी आपको आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

किसी शुभ मुहूर्त में पीपल का एक पत्ता तोड़कर उसे गंगाजल से धोकर पवित्र करना चाहिए. उसके बाद केसर से श्रीं लिखकर इसे पर्स में नोटों के बीच इस तरह से रखना चाहिए कि यह किसी को नज़र न आए.

3- श्री यंत्र या लक्ष्मी यंत्र

मां लक्ष्मी की कृपा के लिए आप अपने पर्स में छोटा सा श्रीयंत्र भी रख सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है.

श्री यंत्र की तरह ही लक्ष्मी यंत्र व महालक्ष्मी यंत्र भी शुभ फल देने वाले माने गए हैं. इनमें से किसी भी यंत्र को पर्स में रखने से पर्स पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

4- लाल रंग का कागज़

लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध कर अपने पर्स में रखना चाहिए. धन को लेकर आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने का यह एक अचूक टोटका है. ऐसा करने से पर्स में धन की कमी नहीं होगी.

5- चावल की पुड़िया

मां लक्ष्मी को चढाएं गए चावलों में से एक चुटकी चावल कागज की पुड़िया भरकर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आपके अनचाहे खर्चों में कमी आती है और धन की बचत होती है.

6- मां लक्ष्मी से संबंधित चीजें

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पर्स में गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टा, शीशे का टुकड़ा, छोटा चाकू जैसी चीजें रखने से धन की वृद्धि होती है. लेकिन इनमें से कोई भी चीज पर्स में रखने से पहले थोड़ी देर तक इसे मां लक्ष्मी के चरणों में ज़रूर रखें.

7- चांदी या सोने का सिक्का

पर्स में चांदी या सोने का सिक्का रखने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है. लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि सोने या चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से पहले इसे घर के मंदिर में लक्ष्मी माता के चरणों में रखें.

8- रुद्राक्ष करे पर्स से दरिद्रता दूर

रुद्राक्ष को भी पर्स में रखा जा सकता है. अगर पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं तो रुद्राक्ष को पर्स में रखें. इस टोटके से दरिद्रता तो दूर होती है और पर्स में धन की बढ़ोत्तरी होती है.

9- बड़ों से मिले नोट को पर्स में रखें

माता-पिता या फिर किसी बुजुर्ग से आशीर्वाद के रुप में मिले नोटों पर हल्दी या केसर का तिलक लगाकर हमेशा अपने पर्स में रखें. इससे आपके पर्स में धन की कमी नहीं होगी.

10- पर्स में न रखें इन चीज़ों को

कभी भी अपने पर्स में नोटों को मरोड़ कर ना रखें. इससे लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

गैर ज़रूरी चीजें या फिर ऐसी चीजों को पर्स से निकाल दें जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता है. ऐसी चीजों को लंबे समय तक पर्स में रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ये थे धन प्राप्ति के सामान्य टोटके – हमें यकीन है कि ये धन प्राप्ति के सामान्य टोटके आपका पर्स कभी खली नहीं रहेगा और धन की देवी कभी आपसे नाराज़ नहीं होगी और आपके पर्स पर हमेशा माता लक्ष्मी का कृपा बनी रहेगी.

तो फिर क्या सोच रहे है? आजमाइए ये धन प्राप्ति के सामान्य टोटके ….

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago