Categories: विशेष

फेसबुक पर छाये भारत के टॉप 10 राजनीतिज्ञ

भारतीय राजनीतिज्ञ आजकल सोशल मीडिया का काफी उपयोग कर रहे हैं.

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं. आजकल चुनाव प्रचार का भी एक अहम् साधन फेसबुक और ट्विटर है.

यहाँ हम आपको बताते है फेसबुक पर छाये भारत के टॉप 10 राजनीतिज्ञ – जिनको सबसे ज्यादा फेसबुक लाइक्स मिले.

1-नरेन्द्र मोदी (प्रधानमंत्री) –

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए जाने हैं. फेसबुक में भी नरेन्द्र मोदी के पेज को 29 मिलियन लाइक्स मिली है. और ये कई स्टार्स को मिली लाइक से भी ज्यादा है.

2-अरविन्द केजरीवाल (दिल्ली मुख्यमंत्री)-

सोशल मीडिया का उपयोग आम आदमी पार्टी ने भी बहुत किया है.अरविन्द केजरीवाल भी फेसबुक और ट्विटर का उतना ही प्रयोग करते हैं. चुनाव प्रचार में भी केजरीवाल ने फेसबुक और ट्विटर का प्रयोग खूब किया. अरविन्द केजरीवाल के पेज में 6.4 मिलियन लाइक्स मिले हैं.

3- वसुंधरा राजे (राजस्थान मुख्यमंत्री)-

वसुंधरा राजे भी फेसबुक की एक्टिव यूजर में से एक हैं. वसुंधरा राजे “राजघराने” से भी ताल्लुक रखती हैं और इस वक़्त राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं.इस लिस्ट में राजे तीसरे नंबर पर हैं. और इनके फेसबुक पेज को 4 मिलियन लाइक्स मिले हैं.

4- राजनाथ सिंह(गृह मंत्री)-

गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. फेसबुक के जरिये ये 3.5 मिलियन लोगों से जुड़े हुए हैं.

5- स्मृति जुबिन ईरानी (शिक्षा मंत्री)-

छोटे परदे की तुलसी जो घर-घर की पसंदीदा बहु बन गयी थी, राजनीति में भी कमाल कर रही हैं. स्मृति ईरानी फेसबुक में सबसे पसंदीदा नेताओं में से पांचवे स्थान पर हैं. इनको फेसबुक में 3.3 मिलयन लाइक्स मिले हैं.

6- डॉ कुमार विश्वास (आप नेता)-

पेशे से कवि कुमार विश्वास पहले अन्ना आन्दोलन से जुड़े. और फिर आन्दोलन से पैदा हुई पार्टी आम आदमी पार्टी से जुड़े. अमेठी से लोकसभा चुनाव में खड़े हुए पर जमानत ज़ब्त हो गयी. लेकिन अपने व्यंग्य और कविता से मीडिया और जनता के दिलों में राज करते हैं.इनके फेसबुक में चाहने वालों की संख्या 2.8मिलियन है.

7- अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष)-

नरेन्द्र मोदी के सबसे नजदीकी, और 2014 के लोकसभा चुनाव में जिन्होंने चाणक्य की भूमिका निभाई. अमित शाह की रणनीति ने भाजपा को काफी फायदा पहुँचाया. 2.6 मिलियन लाइक्स के साथ अमित शाह इस लिस्ट में सातवें नम्बर पर हैं.

8- शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री)-

फिलहाल व्यापम को लेकर चर्चा में आये शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. आडवाणी के करीबी माने जाते हैं. इस लिस्ट में इन्होने आठवां स्थान प्राप्त किया है. और इनके फेसबुक पेज को 2.3 मिलियन लाइक्स मिले हैं.

9- अरुण जेटली (वित्त मंत्री)-

हार कर भी जीतने वाले को अरुण जेटली कहते हैं.भले ही लोकसभा चुनाव में जेटली हार गए हों पर इनके पॉवर में कोई कमी नहीं आई. वित्त मंत्रालय के साथ आई एंड बी मंत्रालय इनको मिला हुआ है.कैबिनेट के सबसे पावरफुल मंत्रियों में से एक.इनके पेज को 1.9 मिलियन लाइक्स मिले हैं.

10-सुषमा स्वराज (विदेश मंत्रालय)-

सुषमा स्वराज जब से विदेश मंत्री बनी ट्विटर पर कई लोगों की सम्सयाएँ सुलझाई. सोशल मीडिया में उन्होंने काफी तारीफें बटोरी. पर ललितगेट से उनको परेशानी जरूर हुई. और उनकी साख पर सवाल खड़े हुए. अरुण जेटली की ही तरह इन्हें 1.9 मिलियन लाइक्स मिले हैं.

इन 10 सबसे पोपुलर नेताओं की लिस्ट भाजपा नेताओं से भरी पड़ी है, अगर इसके आलावा कोई इसमें अपनी जगह बना पाया है तो वो है आम आदमी पार्टी.

दरअसल, कांग्रेस और बाकि क्षेत्रीय पार्टियों की सोच यही थी कि जो लोग फेसबुक और ट्विटर पर वक़्त बिताते हैं वो वोट देने नहीं निकलते.

पर हालिया चुनाव ने उनको गलत साबित कर दिया.

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

5 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

5 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

5 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

5 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

5 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

5 years ago