जीवन शैली

जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है…

क्या हार के बाद उदासी, नाराज़गी, गुस्सा, अकेलापन और आत्‍महत्‍या यही बाकी रह जाता है?

मुझे तो ऐसा नहीं लगता है, मैं सोचता हूँ कि हार एक नई राह की शुरुआत होती है. जिसने भी यह जाना, दुनिया ने उसे माना है. सफल व्यक्ति हार से नहीं जीवन में रूक जाने से डरते हैं. एक नदी की तरह बहना ही तो जीवन है, नदी का पानी कहीं रूक जाता है तो कुछ दिनों बाद ही उसकी पवित्रता खत्म होने लगती है. आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में अगर हर किसी को आसानी से सफलता मिलती रहे, तो इस दुनिया मे सफलता का महत्व और आनंद पूरी तरह समाप्त हो जायेगा.

किसी काम को करने से पहले दिल में एक डर होता है. यह डर नाकामयाबी का भी हो सकता है और हार का भी. यही डर अधिकतर लोगों को नई राह पर चलने से रोकता भी है. अगर आप अपनी मंजिल से अज्ञात हैं और आपके रास्ते भी अनजान हैं, तो इसमें डरने की कोई बात नहीं है. ऐसा तो अक्सर बहुत से लोगों के साथ होता है.

बस आपको जरूरत है आत्मविश्वास और संयम की. वैसे हार भी एक मीठा अनुभव ही तो है, जो आपके भविष्य की छोटी जीत की खुशी को दोगुना कर देती है.

मेरी भगवान से हमेशा यही प्रार्थना होती है कि, “हे ईश्‍वर मुझे आसान सी जीत नहीं बल्कि हिम्मत दें, हर हार के बाद एक नई राह दें, आप मुझे तब तक परखो, जब तक मुझे मेरे मुक्कदर का कोहिनूर हीरा नहीं मिल जाता.”

आज के मेरे युवा दोस्तों की सबसे बड़ी रुकावट, हार का डर और उसके बाद की शर्मिंदगी का एहसास है, जो उन्हें आगे बढ़ने नहीं देता है. कुदरत का एक नियम है, गुलाब की खूशबू उसे ही मिलती है, जिसमें कांटो को सहन करने की ताकत भी होती है. गुलाब के किसी पौधे पर कांटे कम या ज्यादा हो सकते हैं, पर कांटो के बिना गुलाब नहीं खिलता है.

Keep Trying

जिस दिन आपने असफलता से अनुभव लेकर आगे बढ़ने की ठान ली, उस दिन आपको सफलता की मंजिल पर पहुँचने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. हार आपके जीवन का पूर्ण विराम नहीं बल्कि यह आपके गुणों की परीक्षा है, जिसमें आपको सफल होकर आगे बढ़ना है.

हर किसी का जीवन असफलताओं से भरा हुआ है. कई लोग इस से आगे बढ़कर काफी ऊचाईयों तक पहुंचे हैं. उनमें से कुछ प्रचलित व्यक्तियों से हम प्रेरणा ले सकते हैं –

अमिताभ बच्चन – अपनी शुरूआती कई फिल्मों मे फ्लॉप होने के बाद भी, अमिताभ बच्चन जी कोशिश करते रहे थे. काफी मशक्कत के बाद ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ फिल्मों से इन्हें लोकप्रियता प्राप्त हुई, जिसके बाद चालीस वर्षों में इन्होनें, लगभग 200 फिल्मों मे काम किया. इन्हें सबसे बड़ी सफलता अपनी उम्र के 57 वें वर्ष में मिली, एबीसीएल कंपनी की असफलता के बाद की चुनौती से निकल कर, कौन बनेगा करोड़पति की सफलता, हम सबके लिए एक बड़ी प्रेरणा है.

Amitabh Bachchan

 

धीरूभाई अंबानी – एक छोटे से गाँव के स्कूल मास्टर के बेटे ने, यमन के पेट्रोल पंप पर काम करके दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोल रिफायनरी कंपनी का निर्माण किया था. धीरूभाई का जीवन बड़े उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इन्होनें अपने जीवन मे कई परेशानियों और आरोपों का सामना किया, और आगे बढ़ते ही रहे.

Dhirubhai Ambani

कल्पना चावला ,शिवखेड़ा, ऐश्वर्या राय आदि ऐसी प्रसिद्ध हस्तियाँ हैं, जिन्होनें जीवन की बड़ी असफलताओं से सीखकर, दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.

यह सब भी हमारे जैसे मनुष्य ही तो हैं.

मुझे हमेशा हरिवंशराय बच्चन जी की एक कविता से हिम्मत मिलती है –

“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है,
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती,
कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिन्धु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है,
मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हरबार नहीं होती,
कोशिश करनें वालों की कभी हार नही होती।

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो, नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किए बिना ही जयजयकार नही होती,
कोशिश करनें वालों की कभी हार नही होती।

इसीलिये कहते हैं, जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है!

क्या आप में भी कोशिश करने की हिम्मत है?

Prashant Didwaniya

Share
Published by
Prashant Didwaniya

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago