Categories: प्रेम

इन 10 तरीकों का प्रयोग कर आप बच सकते हैं, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होने वाले झगड़ों से

मोहब्बत में जिसको भी देखा हमने रोता हुआ पाया,

कमबख्त मोहब्बत हमको किसी फ़क़ीर की बद्दुआ लगती है

जी हाँ इश्क कर तो सभी लेते हैं पर बाद में होने वाले झगड़ों से परेशान होकर बहुत ही जल्द नोबत ब्रेकअप पर आ जाती है. बाद में इन झगड़ों से तंग होकर हम सोचते हैं कि आखिर हमने क्यों ये सरदर्दी खुद के पास बुलाई?

पर आप अगर हमारे बताये कुछ उपायों को आजमाते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होने वाले झगड़ों से बच भी सकते हैं. आइये जानते है ऐसे 10 उपाय

  1. कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को धमकाओ मत

कई बार हम मर्द होने का जोर लड़कियों पर दिखाते हैं और अक्सर ब्रेकअप-ब्रेकअप जैसे शब्द उनके सामने प्रयोग करते हैं तो आप अपने रिश्ते को एक धमकी कभी ना बनायें.

  1. एक दूसरे को सही से स्वीकार करें

आजकल प्यार जीती जल्दी होता है, उतनी ही जल्दी यह खत्म भी हो जाता है. इसके पीछे का कारण है कि जब रिलेशन शुरू हो जाता है तब हम एक दूसरे को इस तरह से स्वीकार नहीं कर पाते पाते हैं जिस तरह से वह हैं.

  1. अपने गुस्से को नकारे ना

आप अपने प्रेमी की किसी बात को लेकर अगर गुस्सा हो तो आप इस बात को छुपाओ मत. जो भी बात है उसे सामने लायें और बात करे. वरना यही बात शायद एक दिन झगड़े की वजह बन सकती है.

  1. हंस मुख बनो

आपके चेहरे पर हंसी बनी रहनी चाहिए. कई बार आपका हास्य व्यवहार भी झगड़ों को कम कर सकता है.

  1. कई बार ख़ामोशी अच्छी

आपको लगता है कि इस बार अपना साथी कुछ ज्यादा ही गुस्से में है और आपकी बात वह समझ नहीं रहा है तब आप शांत हो जाए और इस मुद्दे पर किसी और दिन बात करने को कहें.

  1. गालियाँ कभी प्रयोग ना करें

एक छोटा सा झगड़ा तब बहुत ही ज्यादा बड़ा बन जाता है जब आप उनके लिए किसी अभद्र शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं. इसलिए कृपया इनको तो आप दिमाग से निकाल ही दो.

  1. समस्या को जल्द हल करो

जिस बात पर भी आपके बीच तनाव उत्पन्न हुआ है, उस बात को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए. बात लंबी जाती है तो फिर बात बिगड़ भी जाती है.

  1. अपनी आवाज को ऊँचा ना करें

आप अपनी आवाज़ को यहाँ ऊँचा तो बिलकुल ना करें. बात जो भी हो प्यार और शांति के साथ हल करेंगे जो नौबत शायद झगड़े तक ना आये.

  1. हर बात उनकी कान खोल कर सुनो

जब वह बात करें तो उनकी हर बात ध्यान से सुनी जाए. उनको अगर लगता है कि आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैं तो समझो कि बस झगड़ा शुरू हो गया.

  1. उनके साथ ईमानदार बने रहो

आप अगर उनके साथ ईमानदार हैं तो बहुत सी समस्यायें खुद से हल हो जाती हैं. प्यार में रहो तो रिश्ता ईमानदारी से करें.

अब आप ही बताओं कि झगड़ा भला कहाँ नहीं होता है. लेकिन बात झगड़े की नहीं है बात है कि आप इन झगड़ों को किस तरह से हल करते हैं. तो गुरु हो जा शुरू, क्योंकि रिश्ता बनाना तो बहुत आसान होता है किन्तु मुश्किल होता है उसको निभाना.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

5 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

5 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

5 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

5 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

5 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

5 years ago