Categories: विशेष

वो हसीनाएं जो डूब गई प्यार में इतना कि ना रख सकी खुद की जान का ध्यान

लव शब्द सुनते है दिल में फूल से खिलने लगते है.

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फूल की जगह कांटे भी चुभ जाते है.

इस तरह के किस्से आए दिन आपको सुनने को मिल सकते है. सोसाईटी में आए दिन ऑनर किलिंग जैसे किस्से भी सुनने को मिलते है. कई मामलों में तो आरोपियों को सजा भी नहीं होती है. बात जब हाईप्रोफाईल मर्डर केस की हो तो अखबार क्या और टीवी क्या सब कुछ सुर्खियों से घिर जाते है. हाल ही में हुए शीना वोहरा मर्डर केस को ही ले लिजिए. ये पहला मामला नहीं जब लव, रिश्ते और धोखा का काम्बीनेशन देखने को मिला. इससे पहले भी कई ऐसा मामले हुए जहां रिश्तों पर रिश्तों का गला घोटने का इल्जाम लगा हो.

आज हम बात करेंगे ऐसे मामलों की जहां कुछ हसीनाएं जो डूब गई प्यार में इतना कि ना रख सकी खुद की जान का ध्यान.

1) मधुमिता शुक्ला-

24 साल की इस कवियत्री अपने तेज तर्रार लेखन के लिए मशहूर थी.

इनकी जिंदगी किसी दुखभरी कविता से कम नहीं रही. प्यार की पॉलिटिक्स में इनके खून की होली खेली गई. साल 2003 में दो बंदुकधारियों ने उनके घर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस हत्या की वजह मधुमिता के उत्तरप्रदेश के पूर्व मिनिस्टर के साथ संबंधों को माना गया था. कहा जाता है कि अमरमणि की पत्नी को इन दोनों के रिश्ते पर कड़ा ऐतराज था. अमरमणी त्रिपाठी उनकी पत्नी मधुमणी और दो अन्य लोगो को देहरादून की एक अदालत साल 2007 में मधुमिता की हत्या की साजिश रचने और हत्या करने का दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हत्यारों को सजा मिल चुकी है. लेकिन सत्ता और रोमांस के इस खेल में एक आम औरत को अपनी जान से हमेशा के लिए खोनी पड़ी.

2) भंवरी देवी मर्डर केस-

भंवरी देवी वैसे तो एक आम नर्स थी लेकिन सेक्स और सत्ता के खेल का जाना पहचाना नाम बन गई थी. जोधपुर के जालीवाड़ा डिस्ट्रिक में पोस्टेड  थी ये नर्स. मिनिस्टर महीपाल मदरेणा और कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह पर भंवरीदेवी के अपहरण, बलात्कार और मर्डर का आरोप लगा था. कहा जाता है जब तक रासलीला थी भंवरी देवी की जय जयकार थी लेकिन जब भंवरी देवी ने सीडी बनाकर शोषण करने वालों के खिलाफ मुंह खोलना शुरु किया तो खामियाजा अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा.

3) शिवानी भटनागर केस-

शिवानी भटनागर का हत्या कांड का मामला काफी चर्चित था. पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है और इसे चौथे स्तंभ के लिए काम करने वाली शिवानी भटनागर की हत्या का आरोप लगा कानून के रखवाले आईपीएस अधिकारी रविकांत शर्मा पर. दोनो पहले से ही विवाहित थे.  कहा जाता है कि शिवानी का रविकांत शर्मा से एक्सट्रामेरिटल अफेयर था.  जब शिवानी ने भटनागर पर शादी का दबाव बनाया तो रविकांत ने उनकी हत्या करवा  दी, ऐसे  कयास  उस वक्त लगाए जा रहे थे.  23 जनवरी 1999 को शिवानी उनके ही फ्लैट में मृत पाई गई लेकिन सबूतों के आभाव में रविकंत शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर 2012 को बरी कर दिया.

4) सुनंदा पुष्कर-

शशी थरुर और सुनंदा पुष्कर की कहानी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. पॉलिटिशियन शशी थरुर और बिजनेस वुमन सुनंदा पुष्कर दोनों की ही ये तीसरी शादी था. कहा जा रहा था कि दवाईयों के ओवरडोज की वजह से सुनंदा की मौत हो गई. कहा जाता है कि सुनंदा पुष्कर शशी थरुर के पाकिस्तान की एक मशहूर जर्नलिस्ट से नजदीकी की वजह काफी नाराज थी. बाद में कहानी में नया मोड़ ये आया कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई थी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है लेकिन सुनंदा की मौत एक अनसुलझी गुत्थी बना हुई है.

5) जिया खान-

इस क्यूट एक्ट्रेस की असमायिक मौत की ने सबको चौंका दिया था. जिया की मौत के बाद उनका सुसाईड नोट भी सामने आया था. कहा जाता है अपनी मौत से पहले जिया डिप्रेशन में थी और उनके इस तनाव की वजह सूरज पांचोली को ठहराया गया था. जिया की मौत पर आज भी संस्पेस कायम है.

6) दिव्या भारती-

महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती की मौत हो गई थी. वो उस दौर की उभरती हुई एक्ट्रेस थी. साल 1993 में पांच मंजिला इमारत से गिरकर इस एक्ट्रेस की मौत हो गई थी कुछ लोगो ने इस मामले के लिए उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर शक की सुई जताई थी. उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या या फिर महज एक दुघर्टना इस बात पर आजतक सस्पेंस बना हुआ है.

7) अनुराधा बाली-

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की दूसरी बीवी थी अनुराधा बाली. वो उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भजनलाल के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं टिका और चंद्रमोहन ने जल्दी ही उन्हे छोड़ दिया और अपनी पहली  बीवी के पास चले गए. कुछ दिनों बाद फिजा  की अपने फ्लैट में संदेहात्मक परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

8) गीतिका शर्मा-

इस एयर होस्टेस ने आत्महत्या की थी और अपने सुसाईड नोट में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया था. कहा जाता है कि गीतिका के गोपाल कांडा के साथ शारारिक संबंध थे. गोपाल कांडा से परेशान होकर गीतिका ने दूसरी कंपनी ज्वाईन कर ली थी. गीतिका ने अपने सुसाईड नोट में लिखा है कांडा पर शारारिक संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया था साथ ही उनके सहयोगी अरुण चढ्ढा पर भी मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

कभी प्रेमी तो कभी पति तो कभी किसी के माता-पिता पर ही इन हसीनाओं की हत्या का इल्जाम लगा था. इन सभी केसेस में कभी प्यार तो कभी सेक्स इनकी असमायिक मौत की वजह बना.

अब शीना वोहरा का केस ही ले लिजिए जिनकी  मां इंद्राणी मुखर्जी पर ही उनकी हत्या करने का आरोप लगा है. कहा जाता है कि शीना का अपनी मां के पहले पति से जन्मे बेटे यानि अपने सौतेले भाई से लव अफेयर था. इन सब मामलों में एक बात कॉमन है कि लव में पूरी तरह डूब चुकी इन हसीनाओं को भी इस बात का अंदेशा भी नहीं होगा कि उनके ही अपने या चाहनेवाले के हाथों वो अपनी जान गंवा बैठेंगी

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

5 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

5 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

5 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

5 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

5 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

5 years ago