Categories: ह्यूमर

राहुल गाँधी के 8 स्टेटमेंट्स जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे

राहुल गाँधी ने कई बार ऐसी बाते कही जिसका मतलब वो खुद भी नहीं समझ पाए.

सुनने वाले को भी लगा की राहुल ने आखिर बोला क्या? और बस हंसी के फव्वारे छुट पड़े. देखिये आखिर राहुल ने कब-कब और क्या-क्या बोला.

1- राहुल गाँधी नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए ये कहते हैं.

और लोग सोचने लगे क्यूँ आखिर क्यूँ? ऐसा क्या गुनाह किया था जो ये सुनने आये.. बू हू हू हू..

2- और फिर एक दिन आया जब राहुल बाबा को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया. बाबा ने भाषण देना शुरू किया और देखिये क्या कहा?

हाँ भाई हाँ राहुल गाँधी ने यही कहा..मुझे भी अपने कानो पर 1 पल को विश्वास नहीं हुआ था.फिर मैंने राहुल बाबा की तरफ देखा और सोचा ओह राहुल है, तो फिर सही ही सुना होगा मैंने.

3- और ये तो एपिक (epic) है. तो राहुल बाबा ने युवाओं को राजनीती में लाने के लिए प्रोत्साहित करने को सोचा. और अतिउत्साह में ये बोल गए.

इसके बाद सोनिया गाँधी के पास फेसपाम के आलावा क्या चारा बचता है?

4-और फिर राहुल बाबा पहुंचे दलितों के पास और उन्हें समझाया एस्केप वेलोसिटी ऑफ़ जुपिटर.. और सीरियसली मैं मजाक नहीं कर रही.

सच्ची सोनिया मम्मी की कसम उसने यही कहा..

5-और अब इसके बारे में क्या कहूँ ? समझ सको तो समझ लो..

हम कंप्यूटर साइंस.. जीनियस.. आहा…

6- ओके तो दलित रिसोर्स सेंटर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी राहुल बाबा ने बोला.. और देखिये पढ़िए क्या कहा?

और इस दिन के बाद से भारत के गरीब आत्मविश्वास से भर उठे..और आज कोई गरीब नहीं..धन्य हो राहुल बाबा.

7- अब थोड़ी देशभक्ति..राहुल गाँधी हिंदुस्तान पर बोलेंगे..

वाह मतलब क्या बोला है यार..मान गए अब आपके हिन्दुस्तानी सोच को..

8-अब राहुल गाँधी को गुजरात पर कुछ बोलना था तो उन्होंने बोला, और क्या बोला जार पढ़ ही लीजिये..

हा हा हा.. और फैक्ट ये है की भारत की कुल जनसँख्या लगभग 125 करोड़ है. #फेसपाम

ये तो सिर्फ एक नज़ारा है.. पिक्चर बहुत बड़ी है.. राहुल गाँधी के फनी स्टेटमेंट पर पूरी किताब लिखी जा सकती है.

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago