विशेष

PHOTOS: देखिये कब-कब आतंकवाद से लाल हुआ है अमेरिका ! आतंक की दर्दनाक तस्वीरें

आतंकवाद किसी का भी सगा नहीं है.

इस बात को भारत सालों से बोल भी रहा है और अमेरिका तो आतंकवाद को ना जाने कब से झेल भी रहा है.

आज हम आपको बताते है कब कब हुए अमेरिका में आतंकी हमले –

तो आइए देखते हैं कि कब-कब हुए अमेरिका में आतंकी हमले –

1. 12 जून, 2016 को अमेरिका के फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित एक गे नाइट क्लब में एक अमेरिकी मुस्लिम द्वारा की गई भारी गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए.

2. 2013 में अमेरिकी अधिकारियों ने बोस्टन मैराथन बम धमाके में तीन लोग मारे गए और 260 से ज्यादा घायल हो गए थे. हमले में शामिल तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था.

3. 11 सितंबर, 2001 में अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा और भयानक आतंकवादी हमला हुआ था. अलकायदा आतंकी संगठनों के सदस्यों ने दो यात्री विमानों का अपहरण कर उन्हें न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों से टकरा दिया था, जिससे हमले में करीब 3 हजार लोगों की जानें गई थीं.

4. 27 जुलाई 1996 में अटलांटा के सेंटेलियल ओलंपिक पार्क पर बमों से हमला किया गया था. ओलिम्पिक के दौरान हुए इस हमले में दो लोग मारे गए थे और 112 लोग घायल हुए थे.

5. अक्टूबर, 1995 में मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में डिरेल कर दिया गया था और इसके पीछे तोड़फोड़ करने वालों ने खुद को ‘सन्स ऑफ गेस्टापो’ बताते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस घटना में 1 आदमी की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे.

6. 19 अप्रैल, 1995 को ओक्लाहोमा सिटी बमबारी में 186 लोगों की मौत हुई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

7. 26 फरवरी, 1993 को एक ट्रक बम को कार पार्क में उड़ा दिया गया था. यह स्थान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक टॉवर के पास था. इसमें 6 लोगों की मौत हुई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

8. 16 मई, 1981 को न्यूयॉर्क के JFK हवाई अड्‍डे पर पैन अमेरिका के‍ टर्मिनल में पुरुषों के कमरे में एक विस्फोट हुआ था, जिससे एक आदमी की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी ‍प्यूरिटो रिको के एक संगठन ने ली थी.

9. 29 दिसंबर, 1975 को न्यूयॉर्क के ला गुआर्डिया हवाई अड्‍डे पर एक लॉकर में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे.

10. 24 जनवरी, 1975 में न्यूयॉर्क के एक टैवर्न में विस्फोट से चार लोगों की मौत हुई थी. इस विस्फोट के लिए प्यूरिटी रिकॉन नेशनलिस्ट ग्रुप को दोषी ठहराया गया था, जिसने 1947 और 1977 के बीच 49 हमले किए थे.

अमेरिका चाहे पूरे विश्व में कितना ही ताकतवर क्यों न हो, पर अमेरिका में आतंकी हमले हुए है और उसे भी आतंकवाद से मुंह की खानी पड़ी ही है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago