विशेष

शनि जयंती पर खास ! इन 10 कामों से शनि होंगे प्रसन्न और तब सालभर होगी आपके घर धन वर्षा

4 जून को शनि जयंती का दिन है और इस शनि जयंती पर स्थायीजय योग बन रहा है जो हर जातक के लिए शुभ है.

आप अगर इस दिन कुछ विशेष कार्य करते हैं तो आपके यहाँ धन वर्षा होनी निश्चित है.

आज के दिन किये यह शुभ कम आपको साल भर लाभ प्रदान करने वाले होंगे तो पढ़िए आपको क्या है करना-

1.  आज के दिन अगर जातक शनि महाराज के मंदिर जाकर शनि देवता को सरसों का तेल अर्पित करता है तो इससे शनि को शांति मिलती है और जातक को शनि के प्रकोप से भी मुक्ति मिलती है. शनि जयंती पर कहते हैं कि शनि महाराज दाता की भूमिका निभाते हैं और जो भी व्यक्ति शनि मंदिर जाता है उस पर शनि महाराज की रहमत होती है.

2.  शनि महाराज के मंदिर में जाएँ और वहां दीया जलाने से भी आज के दिन विशेष लाभ प्राप्त होता है. यह दीया भी तेल का ही हो.

3.  आप अगर बहुत जल्दी में हो और मंदिर में नहीं जा सकते हो तो आप तेल से बनी रोटी लीजिये और काली गाय या काले कुत्ते को जरूर ही खिला दें. यह कार्य भी आपके भाग्य खोल सकता है.

4.  ऊं प्रां प्रीं सरू श्नैश्चराय नमरू – इस मंत्र का जाप आप अगर खुद कम से कम 25000 बार या जितना हो सके उतना जाप करें. 25000 बार जाप नहीं कर सकते हैं तो शनि महाराज से माफ़ी के साथ जितना हो सके उतना जाप करें.

5.  शनि जयंती पर आप काली चीजों का दान करना ना भूलें. कलाई चीजों का दान आपके लिए आज के दिन काफी शुभ रहेगा.

6.  आज के दिन आप सोना, चांदी या वाहन की खरीददारी कर रहे हैं तो इस बार शनि जयंती पर शुभ योग होने की वजह से आपको लाभ मिलेगा.

7.  घर में शाम के समय आप शनि आरती करें और सभी लोग मिलकर शनि महाराज के मन्त्रों का जाप करें. ‘ऊं ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नमरू’ इस मंत्र का जाप करें.

8.  अगर आप इस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और शनि शांति की प्रार्थना करते हैं तो यह भी आपको लाभ प्रदान करेगा.

9.  शमी वृक्ष की जड़ को शनि देवता का मन्त्र जपते हुए आएं और इसे किसी ब्राह्मण से अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में बांधकर गले या बाजू में धारण करें. शनिदेव प्रसन्न होंगे.

10.  आज के दिन हनुमान जी को चोला पहनाना भी आप सभी के भाग्य को खोल देगा. हनुमान मंदिर जायें और हनुमान जी को चोला पहनायें.

तो शनि जयंती पर अगर आप यह काम करते हैं तो आपको निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago