विशेष

ये है दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाएँ

दोस्तों इससे पहले हमने आपको दुनिया के कई टॉपर्स बारे में बताया.

इसी सूची में आज हम आपको उन महिलाओं से मिलाने जा रहे हैं, जिंदगी गिनती दुनिया भर में सबसे ज्यादा अमीर महिलाओं में होती है.

तो चलिए आज हम देखेंगे दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाएँ जिनकी सम्पति के बारे में जानकार आपकी आँखें खुल जायेगी.

सबसे अमीर महिलाएँ

1. क्रिस्टी वॉल्टन

फोर्ब्स की दुनिया में अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टी वॉल्टन दुनिया की सबसे ज्यादा अमीर महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर हैं. फॉर्ब्स के अनुसार क्रिस्टी वाल्टन  की कुल संपत्ति 41.7 अरब डॉलर है.

2. लिलियन बेटेनकोर्ट

दुनिया भर में अमीर महिलाओं की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, फ्रांस की रहने वाली लिलियन बेटेनकोर्ट का. फोर्ब्स के अनुसार इनकी संपत्ति 40.7 अरब की डॉलर है. बता दें कि सिर्फ 14 साल की उम्र में हीं लिलियन अपने पिता के व्यवसाय से जुड़ गई थी.

3. एलिस वॉल्टन

फोर्ब्स की सूची में तीसरे नंबर पर है, वालमार्ट के फाउंडर की बेटी एलिस वॉल्टन. इनकी कुल संपत्ति 39.4 अरब डॉलर है.

4. जैकलिन मार्स

दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिलाओं में सुमार है जैकलिन मार्स का नाम. जैकलीन की कुल संपत्ति 26.6 अरब डॉलर की है.

5. मारिया फ्रान्का फिसेलो

पांचवे नंबर पर है इटली की रहने वाली मारिया फिसेलो. फोर्ब्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है.

6. लॉरेन पॉवेल जॉब्स

दुनिया की छठी सबसे अमीर महिला है एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पावेल जॉब्स. इनकी कुल संपत्ती 19.5 अरब डॉलर है.

7. ऐनी कॉक्स चैंबर्स

ऐनी कॉक्स चैंबर्स की कुल संपत्ति 17 अरब डॉलर है.

8. सुसैन कल्टटैन

दुनिया के आठवीं और जर्मनी की सबसे अमीर महिला है सुसैन कल्टटैन. फोर्ब्स के उसके अनुसार इनकी कुल संपत्ति 16.8 अरब डॉलर है.

9. जोहन्ना क्वांडट

फोर्ब्स के अनुसार जोहन्ना की कुल संपत्ति 13.9 अरब डालर है.

10. आईरिस फोंटबोना

दुनिया की दसवीं सबसे अमीर महिला है चीली की आईरिस फोंटबोना. इनकी कुल संपत्ति 13.5 अरब डॉलर की है.

ये है सबसे अमीर महिलाएँ – ये 10 सबसे अमीर महिलाएँ दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी हीं टैलेंटेड भी हैं. तभी तो आज उनकी गिनती दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में की जाती है.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago