राजनीति

साल 2016 के 10 भारतीय राजनेता जिनकी संपति जानकर आप दंग रह जायेंगे !

महात्मा गाँधी जी ने कहा था कि राजनीति तो सेवा है.

यहाँ पर सेवाभाव से काम करना ही नेता का धर्म होना चाहिए.

आज भारत के पास एक से एक अधिक धनवान नेता हैं. यह लोग चाहें तो कुछ ही सालों में भारत की तक़दीर बदल सकते हैं. कुछ धनवान नेता ऐसा कर भी रहे हैं. वैसे यह भारत का सौभाग्य होना चाहिए कि हमारे धनवान भारतीय राजनेता धन के मामले में विश्व के अच्छे-अच्छे लोगों को टक्कर दे सकते हैं.

असल में भारत कभी भी गरीबों का देश नहीं रहा है. आज हम आपको बताते है साल 2016 के दस सबसे अधिक धनवान भारतीय राजनेता जिनके ऊपर भारत को फक्र होना चाहिए-

धनवान भारतीय राजनेता –

1 – सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल जो हिसार हरियाणा से इंडियन नेशनल कांग्रेस की सदस्य हैं वह इस साल की सबसे अमीर राजनेता रही हैं. इनके पास कुछ 4.5 बिलियन USD यानि की कुछ 29000 करोड़ की संपत्ति बताई गयी है.

2 – सुभाष चंद्रा

अभी हाल ही में भारतीय राज्यसभा का चुनाव जीतने वाले नेता सुभाष चंद्रा धन के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इनके पास कुछ 2 बिलियन USD यानि की कुछ 13000 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है.

3 –  नवीन जिंदल

नवीन जिंदल को भला कौन नहीं जानता है. आज नवीन जिंदल भारत के तीसरे सबसे अमीर नेता माने जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इनके पास भी कुछ 2 बिलियन 13000 करोड़ के आसपास ही कुल संपत्ति है.

4 – राजीव चन्द्र शेखर

तो टॉप तीन के बाद चौथे नंबर पर जो देश का राजनेता धन के मामले में आता है वह कर्नाटक से लोकसभा सदस्य राजीव चन्द्र शेखर हैं. इनके पास कुछ अंदाजे से 1.1 बिलियन (कुछ 7000 करोड़) के आसपास की संपत्ति बताई जाती है.

5 – कमलनाथ

कमलनाथ जी इस समय कुछ 20 कम्पनियों के मालिक हैं. इस समय इनकी आय जो इन्होनें आम लोकसभा चुनावों में बताई थी वह कुछ 200 करोड़ रुपैय थी.

6 – आनंद सिंह

आनंद सिंह का अपना माइनिंग का भी काम है. इस साल यह भारत के छठे सबसे अमीर नेता बताये जा रहे हैं. इसके पास कुछ 100 करोड़ से अधिक की आय बताई गयी है.

7 – अभिषेक सिंघवी

कांग्रेस के नेता अभिषेक सिंघवी एक जाने-माने वकील हैं. इनकी भी घोषित आय कुछ 100 करोड़ के आसपास बताई गयी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इनको 860 करोड़ का मालिक बताया गया है.

8 – डॉ महेंद्र प्रसाद

नेता डॉ महेंद्र प्रसाद की आय भी कुछ 650 करोड़ बताई गयी है. वैसे दुनिया जानती है कि हॉस्पिटल लाइन के राजा डॉ महेंद्र प्रसाद इससे तो अधिक कमाते ही हैं. 650 करोड़ की इनकी सालाना आय तो घोषित आय है.

9 – रविन्द्र किशोर सिन्हा

सिन्हा जी इस समय राज्यसभा सदस्य हैं और नेता के साथ-साथ यह अपने व्यापार के लिए भी भारत में मशहूर हैं. इनकी खुद की सिक्यूरिटी की कम्पनी है. 5000 करोड़ की कम्पनी के मालिक रविन्द्रा किशोर सिन्हा जी हैं. आय के मामले में यह देश के 9 वे सबसे अमीर नेता हैं.

10 – राजकुमार धूत

राजकुमार जी शिवसेना के नेता हैं और वीडियोकोन कम्पनी के मालिक हैं. 16 करोड़ की संपत्ति के साथ यह देश के 10 वे सबसे अमीर नेता बताये जाते हैं.

इस तरह से यह 10 धनवान भारतीय राजनेता हैं. भारत को कभी सोने की चिड़िया बोला जाता था लेकिन आज भारत को इतने धनाढ्य लोगों के बावजूद भी ना जाने क्यों गरीब देश बोला जाता है. सच यह है कि भारत के जीतने अमीर और धनाढ्य लोग विश्व के किसी भी देश में नहीं होंगे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago