विशेष

15 तस्वीरें जो सिद्ध करती हैं कि भारत आज भी एक पिछड़ा देश है! पूरा विश्व इन तस्वीरों पर हँसता है !

भारत की गिनती आज बड़े विकसित देशों के साथ की जाती है.

भारत ने आजादी के कई दशकों बाद काफी समृद्धि और उन्नति कर ली है, पर क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में आज भी कई जगह भूखमरी, बेरोजगारी और गरीबी का बोलबाला है.

जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी ही 15 तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि भारत आज भी पिछड़ा हुआ है.

1. पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अंधाधुंध अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रेन के उपर चढ़ जा रहे हैं. इससे वह न केवल हादसों को जानबूझ कर बुलावा दे रहे हैं, बल्कि अपनी जान को भी जोखिम में डाल रह हैं.

2. दूसरी तस्वीर मुंबई की लोकल ट्रेन की है. यहां हर थोड़ी देर में लोकल ट्रेन आती है, लेकिन इसके बावजूद लोगों में जल्दी होने के कारण प्रतिदिन कई हादसे हो जाते हैं.

3. तीसरी तस्वीर में पढ़ाई करने की उम्र में रेड लाइट पर भीख मांगती बच्ची. आजादी के समय सभी ने भारत के सुन्दर भविष्य की कल्पना की थी किन्तु भारत की भविष्य आज भी खिन सड़क पर तो कहीं कारखाने में बचपन जलाते हुए मिल जाता है.

4. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जगह—जगह पर भिखारी भीख मांगने के लिए तैयार रहते हैं. कई बार ये लोग बेरोजगारी के चलते ऐसा करने को मजबूर होते हैं.

5.ग्रामीण इलाकों में आज भी कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. सरकार का उन पर ध्यान ही नहीं जा पाता है.

6. बाल मजदूरी भारत के माथे पर लगा वह धब्बा है, जिसे रोकने के लिए अभी तक कोई कारगार कदम नहीं उठाए गए हैं. आप छोटे—छोटे बच्चों को कूड़ा उठाते, माल ढोते, कारखानों में काम करते और चाय की दुकान पर काम करते हुए देख सकते हैं.

7. बाल विवाह हमारे समाज के मुंह पर करारा तमाचा है. इसके कारण आज भी शिशु मृत्यु दर बढ़ी हुई है.

8. भारत में आज छोला डॉक्टर अपनी जेब गर्म करने के लिए डॉक्टरों की कमी पूरी करने में लग गए हैं, वह गरीबों की मजबूरी का फायदा उठा कर उन्हें कई बार मौत के करीब भी धकेल देते हैं.

9. जगह—जगह लगे कूड़े के ढेरों और गंदगी से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. इससे अनेक बीमारियां बिन बुलाए दस्तक दे रही हैं.

10. भारत में दीवारों और रास्ते में पेशाब करना एक फैशन सा बन गया है.

11. आज भी कई सरकारी स्कूल बिना टीचरों के चल रहे हैं, जिन्हें देखना वाला शायद ही कोई है.

12. बेरोजगारी को लेकर आज भी देश का एक बड़ा हिस्सा दर—दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहा है.

13. देश में लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

14. आज भी कई गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी है, जिसकी कारण इन गांववासियों की जिंदगी राम भरोसे चल रही है. वह अंधेरे को ही अपना जीवन मान बैठे हैं.

15.भारत में आज भी बहु—बेटियों को पर्दे में रखने की प्रथा है, लेकिन उन्हें खुले में शौच करने के लिए यह प्रथा लागू नहीं की जाती है. आज भी कई ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच करने को मजबूर हैं महिलाएं.

ये थी तसवीरें जो दर्शाती है भारत आज भी पिछड़ा है – शायद अब आप भी इन तस्वीरों को देखकर समझ चुके होंगे कि ये सही है , भारत आज भी पिछड़ा है!

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

5 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

5 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

5 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

5 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

5 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

5 years ago