विशेष

गणेशजी का कटा हुआ सिर मिला इस गुफा में और भी कई चीजे जो आपको हैरान कर देगी!

यह कहानी आप सबने सुनी होगी.

भगवान शंकर ने क्रोध वश गणेशजी का सिर काट दिया था और गणेश जी का सिर ना मिलने पर गजराज का सिर काटकर गणेशजी को लगा दिया गया था.

किसी को पता नहीं चला था कि गणेशजी का कटा हुआ सिर आखिर धरती पर कहाँ गिरा और कहाँ गया.

आज हम आपको गणेशजी के उसी कटे हुए सिर के बारे में बताएँगे जो उस समय शिव दूतों को ढूंढने पर नहीं मिला और वह सिर ना मिलने पर शंकरजी ने भगवान् गणेश को गज का सिर लगा दिया था.

तो आइये जानते है कहा है पाताल भुवनेश्वर की गुफा जहाँ मिला गणेशजी का कटा हुआ सिर !

1 – उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में एक  पाताल भुवनेश्वर की गुफा है.

2 – यह गुफा बहुत बड़ी विशाल पहाड़ के समीप लगभग 90 फीट अंदर स्थित है.

3 – इस गुफा की खासियत यह है कि  इस गुफा में कुछ अद्भूत और आस्था के प्रतीक से जुड़ी चीजें देखने को मिलती है.

4 – यह  गुफा ऋषि आदिशंकराचार्य द्वारा खोज  की गई.  

इस गुफ में  चारों युगों का  प्रतीक के  रूप में 4 पत्थर स्थित  हैं. जिसमे से एक कलियुग का प्रतीक चिन्ह कहा जाता है.

इस पत्थर की खासियत यह है कि  यह दिनों दिन धीरे -धीरे  ऊँचा ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. इसके लिए यह कहा जाता है कि  जिस दिन यह पत्थर ऊपर की  दीवार से जाकर टकरा जायेगा  उसी  दिन से  कलियुग का पूर्णतः अंत होगा.

5 – इस पाताल भुवनेश्वर गुफा रहस्यों और आश्चर्यों से भरा हुआ है.

यहाँ गणेशजी का कटा हुआ सिर ‍मूर्ति के रूप में स्थित है, जिसको भगवान गणेशजी का कटा हुआ सिर कहा जाता है, जो धरती में गुम गया था.

गणेशजी के सिर के  ऊपर 108 पंखुड़ियों का  ब्रह्मकमल स्थित है.

6 – इस ब्रह्म कमल से  गणेशजी  के उस कटे मस्तक के ऊपर पानी  बूंद टपकती हुई देखी जा सकती है. इस ब्रह्मकमल के लिए कहा जाता है कि इसकी स्थापना यहाँ  भगवान शिव के द्वारा ही की गई है.

7 – इसके अतिरिक्त इस गुफा में  बद्रीनाथ, केदारनाथ और अमरनाथ की मूर्तियाँ भी देखी जा सकती है. अर्थात इस जगह में इन तीनो जगह का एक साथ दर्शन किया जा सकता है.

8 – यहाँ  बद्री पंचायत में  लक्ष्मी-गणेश, यम-कुबेर, तथा वरुण-गरूड़ की मूर्तियाँ स्थित हैं साथ ही शेषनाग और तक्षक नाग का प्रतीक भी गुफा की  चट्टान में देखा जा सकता है.

9 – यहाँ अमरनाथ की भी गुफा है, जिसके पत्थरों पर जटाएं फैलकर बिखरी हुई हैं. इस  गुफा के पास कालभैरव की जिह्वा  के दर्शन भी कर सकते  हैं.

इस कालभैरव जिह्वा के लिए कहा जाता है कि अगेर कोई इंसान इसके  मुंह से होकर  गर्भ के अंदर प्रवेश करते हुए  पूंछ के पास पहुंच जाता है तो उस इंसान को मोक्ष प्राप्ति होती  है.

ये थी पाताल भुवनेश्वर की गुफा – यह अद्भूत पाताल भुवनेश्वर की गुफा आज हिन्दू आस्था का प्रतीक है. यह पाताल भुवनेश्वर की गुफा श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु बनी हुई है. इस दिव्य गुफा का आप भी एक बार दर्शन जरुर करके आयें.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago