यात्रा और खान-पान

इन पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे जो आपने कभी नहीं देखे होंगे!

प्रकृति का हर रूप अनोखा और सुहाना है.

दुनिया की हर एक चीज कुदरत ने बड़े प्यार से बनाई और रंग बिरंगे रंगों से सजाई है.

चट्टानों से बने पहाड़ सिर्फ उसमे उगे फूलों के कारण ही खुबसूरत नहीं दीखते बल्कि इन पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे अपनी एक अलग सुन्दरता और कुदरती रंग लिए हुए है, जो बहुत आकर्षक होता है.

आइये देखते है सुन्दर पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे

हिमालय की घाटी

हिमायल को भारत की देवभूमि कहा जाता है. यहाँ की पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे जिनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ करें कम लगती है. यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है.

चंद्रताल लेक

चंद्रताल लेक की सुन्दरता उसके बर्फ से ढंके पहाड़ों, नदियों और झीलों से बनी है. उनको देखकर एक अलग ही शांति और सुकून का अहसास होता है.

रोहतांग मनाली

यहाँ के रोहतांग दर्रे की खुबसूरत वादियाँ धरती पर स्वर्ग का एहसास कराती है. साथ ही सोलांग घाटी की खूबसूरती यहाँ पर चार चाँद लगाती है.

कंचनजंगा पर्वत

सिक्कम में स्थित कंचनजंगा का हर नज़ारा अपने आप में बेमिसाल और खुबसूरत है.  बर्फ से ढंके पहाड़, पहाड़ों के बीच से निकलती नदियाँ, इस जगह की सुन्दरता को और बढ़ा देती है.

पिथोड़ागढ़

उत्तराखंड में जिला है जिसको छोटा कश्‍मीर भी कहते है. यहाँ हिमनद, नामिक का गेटवे और छोटा कैलाश है. यहाँ की घाटी में कश्मीर की झलक दिखाई देती है.

रानीखेत

कुमाऊं पर्वत में स्थित रानीखेत पहाड़ी जो  नैनीताल और अल्‍मोड़ा के बीच स्थित है. चारों  तरफ से वन और जंगल से घिरा है रानीखेत की पहाड़ी का नाम  सैरगाह है, जो रानी पद्मिनी  के नाम पर रखा गया है. इस जगह का सौन्दर्य और खूबसूरती इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

 ऋषिकेश

यह दिखाई देने वाली रंगबिरंगी पहाड़ी और घाटियाँ धरती पर स्वर्ग का सौन्दर्य बिखेरती है. हरा, नीला, काला, और सफ़ेद पहाड़ इस जगह को मनमोहक बनाते है.

केदारनाथ

बर्फीले चादर से ढकी केदारनाथ की पहाड़ी जिसको देख के ऐसा प्रतीत होता है जैसे चट्टानों पर रुई की चादर बिखरी हुई हो और रंग बिरंगे बादल उसको अपने साथ ले ले कर उड़ रहे हो.

भागीरथी

नदी पर्वत और जंगलों से घिरा यह पहाड़, जो कभी धरती के अंदर समाता दिखाई देता है.  तो कभी आसमान के साथ मिलता हुआ नज़र आता है.

 कैलाश मानसरोवर 

बर्फीले चादरों से ढके और बर्फ से बने कैलाश मानसरोवर की पहाड़ियों को जैसे प्रकृति का वरदान मिला है. इससे सुंदरा नज़ारा कही और देखने को नहीं मिल सकता.

इन सुन्दर पहाड़ियों और घाटियों को प्रकृति और कुदरत ने बहुत नजाकत और प्यार से सजाया सवार है. तभी तो इनका यह रूप अनोख और खुबसूरत है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago