विशेष

मुंबई के गणेशोत्सव की ये 10 तस्वीरें आपको मुंबई आने पर मजबूर कर देगी !

‘गणपति बाप्पा मोर्या मंगल मूर्ति मोर्या’

अब कुछ ही दीन और शेष बचे है उसके बाद मुंबई के कोने-कोने, गली-गली से इस तरह की गूंज सुनते सुनते आप धन्य हो जाएंगे.

क्योकि, जल्द ही यानी 5 सितम्बर के दीन आने वाला है मुंबई/महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार गणेशोत्सव

गणेशोत्सव वो त्यौहार है, जिसका सभी को बड़े बेसब्री से इंतज़ार होता है. स्वर्गीय लोकमान्य तिलक ने जिस उद्देश्य से इस त्यौहार को मनाने की शुरुआत की थी वे उस उद्देश्य में सफल हुए.

हर धर्म में एकता बनी रहे इसलिए इस त्यौहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सभी धर्मजाति के लोग मनाते है.

गणेशोत्सव के दरम्यान बिताए वो 9 दीन 1 साल इंतज़ार करने के लिए भी कम पड़ते है. इस गणेशोत्सव की बात ही कुछ अलग है. सभी के चेहरों पर खुशियाँ, हर नुक्कड़, गली मोहल्ले में सजावट, गणेश पांडाल, सडको पर लाइटिंग, इस तरह मन को छु जाते है कि दिल से कहना ही पड़ता है – ‘गणपति बाप्पा मोर्या, उर्चा वर्षी लौकर या’

आपको यकीन नहीं आता तो ज़रा इन 10 तस्वीरों पर प्रकाश डालिए.

1 .  गणपति बाप्पा के चरणों को सिर्फ एक बार छूने की तमन्ना.

2 . गणपति बाप्पा और लाखो गणेशभक्त.

3 . कुछ ऐसे सजते बजते है ढोल ताशे.

4 . गणपति बाप्पा के लिए दिवानो की तरह नाचते है भक्त.

5 . अभिनेता सलमान खान हर साल अपने घर गणेश जी की स्थापना करते है.

6 . बाहुबली गणेश जी की प्रतिमा को घर ले जाते बच्चे.

7 . हर तरफ गणेशभक्त झूमते गाते नजर आते है.

8 . गणेशोत्सव का कोई धर्म नहीं होता. मुसलमान भी अपने घरो में गणेश जी की स्थापना कराते है.

9 . गणेश स्थापना और विसर्जन के वक़्त मुंबई सड़कों पर आ जाती है – कुछ ऐसा दृश्य होता है मुंबई का.

10 . ऐसा होता मोदक मिठाई और फूल बाज़ार का हाल.

तो देखा आपने ! किस तरह बेहिसाब आनंद ले रहे है ये सारे गणेशभक्त.

आपने बाप्पा का चेहरा देखा,  मानो ऐसा लगता हो, जैसे वे खुद भी हम से मिलने के लिए 1 साल बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हो.

बस कुछ दीन का इंतज़ार और है, उसके बाद हर तरफ रौशनी ही रौशनी होगी.

आप मुंबई में है तो कोई बात नहीं, लेकिन आप और किसी राज्य में है तो तुरंत 10 दीनो के छुट्टी के अर्जी डाल दीजिए, क्योकि आपने मुंबई का गणेशोत्सव नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा….

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago