मोबाइल

ये है दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन !  कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश !

आप लेटेस्ट गैजेट्स के शौकीन हैं लेकिन क्या आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन के साइबर सिक्योरिटी की चिंता सताती है?

अगर आपका जवाब हां है, तो अब आपको बिल्कुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इजराइल की एक स्टार्टअप सिरिन लैब्स ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आपके फोन को न सिर्फ साइबर क्राइम से बचाता है बल्कि आपके फोन की प्राइवसी का भी खास ख्याल रखता है.

दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन

हाल ही में इस नए स्मार्टफोन को लंदन में लॉन्च किया गया.

इस नए स्मार्टफोन का नाम ‘सिरिन सोलरिन’ (Sirin Solarin) है, जिसे अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन बताया जा रहा है. जिसकी कीमत सुनकर यकीकन आपके होश उड़ जाएंगे.

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बिना टैक्स के इसकी कीमत 13,705 यूएस डॉलर यानि लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

अब हर कम्यूनिकेशन होगी सिक्योर

इस स्मार्टफोन को बाज़ार में उतारनेवाली कंपनी का दावा है कि इस फोन के जरिए किए गए सभी कम्यूनिकेशन 256 बिट चिप-टु-चिप एन्क्रिप्टेड यानी सिक्योर क्रिप्टोप्रोसेसिंग से लैस होंगे. सिक्योर कम्यूनिकेशन के लिए इस तकनीक का उपयोग मिलिट्री फोर्स भी करती है.

फोन में है खास सिक्योरिटी स्विच

इस नए स्मार्टफोन के बैक पैनल में एक फिजिकल सिक्योरिटी स्विच बटन दिया गया है. इसे क्लिक करते ही सुपर साइबर सिक्योर मोड एनेबल हो जाएगा. ये मोड खासतौर पर एन्क्रिप्टेड कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए बनाया गया है.

स्मार्टफोन की विशेषताएं

  • एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ट कस्टम ओएस पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगाया गया है.
  • इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 23.8 मेगापिक्सल का है. जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की 2K रिजोलुशन वाली आईपीएस स्क्रीन दी गई है.
  • इस फोन की बैट्री 4,000mAh की है इसके साथ ही इसमें 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसका वजन करीब 250 ग्राम है.
  • इसमें सिर्फ एक सिम लगाया जा सकता है और इसमें तीन पावरफुल स्पीकर्स लगे हैं. इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है.

 

ज़ाहिर है इस फोन की विशेषताएं बाज़ार में मिलनेवाले दूसरे फोन से अलग है और साइबर सिक्योरिटी के मामले में इस फोन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.

लेकिन इस स्मार्टफोन को खरीदने की हिम्मत वहीं कर सकता है, जिसकी जेब इसकी भारी भरकम कीमत का बोझ आसानी से उठा सके.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago