विशेष

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके ये किसान आज खेती के दम पर बने है करोडपति !

उद्योगपतिओं का करोडपति होना आम बात है, लेकिन कोई खेती करके करोडपति बन जाए तब आश्चर्य होने लगता है.

जहाँ आज किसानो की आत्महत्या दर बढ़ रही है, वहां कुछ ऐसे किसान है जो कृषि में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके करोडपति किसान बनगए है.

तो आइये जानते है कौन कौन है यह करोडपति किसान –  

1 – इस्माइलभाई रहीमभाई

इस्माइलभाई रहीमभाई शेरू बनासकांठा के अंतर्गत  अमिरगढ़ तालुका  रामपुर वदला गांव के निवासी है.

इन्होने बी.कॉम की पढ़ाई की हुई है और इन्हें  खेती करना अच्छा लगता है.

शेरू अपने खेत में आलू उगाते है. अपनी इस खेती के कारण आज उनके पास 400 एकड़ ज़मीन है. शेरू McCain, McDonald’s को फ्रेंच फ्राइज़ और आलू टिक्की बनाने के लिए आलू भेजते है. आज की तारीख में यह करोडपति किसान है और यह सारा धन इन्होने अपने खेती के दम पर कमाया है.

2 – भाई जेठभाई चौधरी

भाई जेठभाई चौधरी इनकी उम्र 58 साल है.

इन्होने पुलिस की सरकारी नौकरी छोड़कर  McCain के लिए आलू की खेती करते है. यह  बनासकांठा के दांतीवाडा के निवासी है. इनकी  87 एकड़ जमीं है, जो खेती करके बनाई है.  यह भी अपनी खेती की कमाई के लिए जाने जाते है और करोडपति किसान है.

3 – ओंकार चौधरी

ओंकार चौधरी, इनकी उम्र  64 साल है.

यह केले की खेती कर  करोड़पति बने है. यह  प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे. नौकरी छोड़कर खेती करने लगे और आज खेती से करोडपति किसान बन गए है.

4 – तेनु डोंगर बोरोले

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी तेनु डोंगर बोरोले इनकी उम्र 62 साल है.

तेनु प्रारम्भ में  चाय बेचते थे.  इन्होने पढाई नहीं की है.  केले की खेती से काम शुरू किया.

यह 3 साल में दो बार बुआई करते है और साथ ही पानी बचाने वाले मशीन की  सप्लाई करते हैं. यह भी अपने इलाके के जाने माने करोडपति किसान है .

ये थे करोडपति किसान – यह आम इंसानों ने कृषि से जुड़कर आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकी से जुड़कर कृषि कार्य में इतना पैसा काम लिया कि आज इनका नाम करोड़पति लोगो में शामिल है.

यह किसान अपने नौकरी और बाकी काम को छोड़कर पूर्ण रूप से कृषि करना प्रारंभ कर दिया और नई तकनीकी का प्रयोग कर आज कृषि क्षेत्र में इतना आगे बढ़ गए हैं कि करोडपति किसान के नाम से प्रचलित हो गये.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago