विशेष

इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर बताइए कि ये एक औरत है या फिर…!

हिंदुस्तान के मणिपुर राज्य की वादियां जितनी खूबसूरत हैे,  उतनी ही हसीन हैं यहां की महिलाएं.

लेकिन मणिपुर इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में है और वो वजह है एक किन्नर.

जी हां, एक ऐसी किन्नर जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. उसकी खूबसूरती का यह आलम है कि उसके चेहरे पर जिसकी भी निगाह पड़े, वो बस उसे देखता ही रह जाए.

आइए हम आपको दिखाते हैं मणिपुर की किन्नर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, जिसके आगे महिलाओं की खूबसूरती भी फेल हो जाए.

मणिपुर की किन्नर – 

1 – मणिपुर की रहनेवाली 27 वर्षीय इस खूबसूरत किन्नर का नाम है बिशेष हुइरेम.

2 – किन्नर होने के बावजूद मणिपुर की किन्नर अपनी खूबसूरती के बल पर दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती हैं.

3 – बिशेष हुइरेम आगामी 9 नवंबर को थाइलैंड में होनेवाले मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही हैं.

4 – इस प्रतियोगिता के ज़रिए वो अपनी अपने राज्य का नाम भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार और बैकॉक तक ले जाना चाहती हैं

5 – थाइलैंड में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता 30 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें से एक बिशेष हुईरेम भी हैं.

6 – यह प्रतियोगिता सिर्फ ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता की शुरूआत साल 2004 से हुई थी.

7 – बिशेष हुइरेम ने बैंग्लोर यूनिवर्सिटी से फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है.

8 – इसके साथ ही बिशेष ने मणिपुरी फिल्मों और थिएटर में भी काम किया है.

9 – बिशेष के मुताबिक इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें कोई स्पॉन्सर नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से जुड़े सभी खर्चे खुद ही उठाने पड़ रहे हैं.

10 – बिशेष को उनके राज्य और साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी बिशेष की कामयाबी की दुआ कर रहे हैं.

ये है मणिपुर की किन्नर – बहरहाल इस खूबसूरत किन्नर की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी खूबसूरती के आगे महिलाएं भी फेल हैं. ऐसे में हम तो यही उम्मीद करते हैं कि इस प्रतियोगिता में जीत के साथ ब्यूटी क्वीन का ताज बिशेष के सिर सजे.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

6 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

6 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

6 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

6 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

6 years ago