Categories: बॉलीवुड

साड़ी में कैटरीना कैफ को देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार

कैटरीना कैफ अपने ग्लोबल फेस के साथ पूरी दुनिया में मशहूर है.

अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बूम जैसी बोल्ड मूवी के साथ की थी लेकिन जल्दी ही भारतीय दर्शकों की मानसिकता के हिसाब से उन्होने खुद को बदल डाला. अपने कर्वी फिगर के साथ साड़ी पहनकर कैटरीना ने इस पारंपरिक परिधान को ग्लोबल पहचान दी है.

आईए देखते साड़ी में कैटरीना का सिंपल, सोबर, और सेक्सी अवतार जिसे देखकर आप को भी हो जाएगा प्यार.

1.   यलो साड़ी में कैटरीना कैफ ने पानी में आग लगा दी और दर्शक भी आहे भरने को मजबूर हो गए.

चित्र साभार- फाउंडपिंक.कॉम

2.   ग्रीन कलर की साड़ी में कैटरीना कैफ काफी एवग्रीन लग रही है. एब्रायडरी वाले बार्डर वाली इस साड़ी को उन्होने काफी करीने से पहना है.

चित्र साभार- फैन्सहेयर.कॉम

3.   फ्लॉवर पैच की गई ग्लोडन साड़ी में वो लग रही है काफी कूल.

चित्र साभार-वेबली.कॉम

4.   कांचीवरम साड़ी में कैटरीना का साउथ टच देखने लायक है.

चित्र साभार-वॉलबैक.कॉम

5.   एमब्रायडरी वाली पिंक शिफ़ॉन साड़ी में कैटरीना कैफ की अदा काफी खूबसूरत है.

चित्र साभार-इंटरनेट गूगल

6.   रेड कलर की साड़ी में कैटरीना कैफ रॉक कर रही है.

चित्र साभार-कैटरीना रॉक.कॉम

7.   रेड कार्पेट पर पिंक साड़ी में कैटरीना कैफ काफी हसीन लग रही है.

चित्र साभार- कैटरीनारॉक.कॉम

8.   सिल्क की साड़ी में कैटरीना कैफ का ट्रेडिशनल रुप देखने लायक है.

चित्र साभार- कैटरीनारॉक.कॉम

9.    दूधिया सफेद रंग की साड़ी में कैटरीना कैफ सफेद परी सी लग रही है.

चित्र साभार- लाईटकैमराबॉलीवुड.कॉम

कैटरीना कैफ साड़ी में क्लासिक के साथ काफी सेंसुअस भी लगती है. उन्हें देखकर साड़ी में देखकर आपको भी हो जाएगा उनसे प्यार.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

7 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

7 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

7 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

7 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

7 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

7 years ago