विशेष

क्या करें जब रास्ते में आपको नींबू मिर्च या लाल कपड़ा व सिंदूर मिल जाये ! काले जादू से बचने के उपाय

रास्ते में चलते वक़्त कई बार हम कुछ अजीब चीजें मिल जाती हैं.

जैसे रास्ते में पड़ा हुआ नीम्बू मिल जाता है, लाल मिर्च मिल जाती है.

कई बार तो काफी खतरनाक रूप से पड़ी हुई कोई डोल मिल जाती है. तब ऐसे में आप घबरा जाते हैं और बिना सोचे समझे कुछ ऐसा कर देते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए था.

तो आज हम आपको बताने वाले हैं काले जादू से बचने के उपाय – अगर आपको रास्ते में कुछ ऐसा मिल जाता है तो आप क्या करें –

काले जादू से बचने के उपाय

1. उसके नजदीक ना जायें

आप सबसे पहले तो यही करें कि आप उसके नजदीक ना जाएँ. आपने कई बार देखा होगा कि इस तरह की चीज के पास अगर कुत्ता भी नहीं जा रहा है तो वह काफी खतरनाक चीज है. आप सबसे पहले यही करें कि आप इससे दूर हो जाओ.

2. आप रास्ता बदल दें

आप अगर रास्ते में इस तरह की चीजें देख रहे हैं तो आप अपना रास्ता तुरंत बदल लें. आपको उस रास्ते पर जाना ही नहीं है. यह तय कर लें. आपको हम डरा नहीं रहे हैं बल्कि सचेत कर रहे हैं.

3. अक्सर चौक से बचकर चलें

क्या आपको पता है कि अक्सर लोग जादू-टोटका चौक के ऊपर ही करते हैं. तो अब अगर आप कहीं जा रहे हैं तो आप चौक पर संभलकर चलें.

4. अगर आपने गलती से किसी चीज को टच कर दिया है

अब अगर आपने गलती से रास्ते में पड़े नीम्बू या किसी चीज को छू दिया है तो आप सबसे पहले फर्स्ट ऐड के तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दें. सबसे पहला इलाज यही है जो आपको इस टोटके से बचा सकता है.

5. आप मंदिर चलें जायें

आपको अगर खुद को सुरक्षित करना है तो आप जल्दी से किसी शक्तिशाली मंदिर जाएँ और यहाँ अपनी गलती के बारें में पंडित को बतायें. अगर वह पंडित सही है और ध्यान आदि करता है तो वह आपको उसी वक़्त बचा सकता है.

6. सुंदरकाण्ड का पाठ

आपको अगर काले जादू से बचना है तो आप सुन्दरकाण्ड का पाठ निरंतर करें और मंगलवार के दिन आप हनुमान मंदिर में जाना तो बिलकुल भी ना भूलें.

7. गौ-मूत्र का प्रयोग करते रहें

वैसे अगर आप गाय को रोटी खिलाते रहते हैं और साथ ही गौमूत्र को पीते रहते हैं तो आप जादू-टोटके जैसी चीज से बचे रहते हैं.

8. अगर आपको कुछ गलत लगता है

आपको अगर ऐसा लगता है कि आपको किसी ने कुछ खिला दिया है तो आप सबसे पहले किसी अच्छे और आपके विश्वास के ओझा या टोटके के रोक लगाने वाले तांत्रिक के पास जाएँ. पर किसी अनजान के पास जाने की गलती ना करें.

9. कैसे पहचाने आपको कुछ है

आपको कुछ जादू और टोटका हो गया है, इस बात को जानने के लिए आप व्यक्ति पर ध्यान दें. वह बीमार रहता है और जांच में भी सामने कुछ नहीं आता है. व्यक्ति अजीब हो जाता है और उसकी समझ में कुछ भीं नहीं आता है. अजीब व्यवहार करना ही जादू-टोटके की निशानी है.

10. महत्वपूर्ण बात

आप अगर निरंतर आध्यात्मिक साधना करते हैं तो आप नकारात्मक चीजों से बचे रहते हैं. आप अगर हमेशा ध्यान करते हैं, सदा ईश्वर को अपने पास बुलाते हैं तो आपके पास नकारात्मक चीजें नहीं आयेंगी.

तो ये थे काले जादू से बचने के उपाय – इस तरह से आप जादू-टोटके से बच सकते हैं.

आप राह में चलते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखें और वैसे सदा ध्यान आदि करते रहें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago