विशेष

अगर युद्ध हुआ तो ये मिसाइलें पाकिस्तान में मचायेगी भारी तबाही !

अगर पाकिस्तान से भारत का युद्ध होता है तो इस बार भारत पाकिस्तान की धरती में कदम रखे बिना उसको धूल में मिला सकता है.

इसका कारण है कि भारत के तीनों लड़ाकू बेड़े में ऐसी आधुनिक और घातक भारत की मिसाइले हैं, जिसकी अभी पाकिस्तान को कल्पना भी नहीं है.

कौन सी है वे भारत की मिसाइले आप खुद ही देख लीजिए.

1 – निर्भय

यह भारत की नवीनतम क्रूज मिसाइल है. एक निर्धारित ऊंचाई तक पहुंचने के बाद इसमें लगे विंग्स खुल जाते हैं इसकी खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ सकती है, जिसकी वजह से यह दुश्मनों के राडार में नहीं दिखती. टारगेट तक पहुंचने के बाद ये उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगा सकती है और सटीक मौके पर मार कर सकती है. निर्भय 1000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है.

2 – के-4

पनडुबी से दागी जाने वाली के-4 मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है. यह दो टन वारहेड ले जाने में सक्षम है. अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के अलावा भारत के पास ही यह मिसाइल है. अभी परीक्षण के दौर में होने के बावजूद भारत के वैज्ञानिक किसी आपात स्थिति में इस पर वारहेड भी लोड कर सकते हैं.

3 – आकाश

आकाश मिसाइल एक साथ कई निशानों को एक साथ भेद सकती है और मानवरहित वाहन, युद्धक विमान और हेलीकॉप्टरों से दागी गई मिसाइलों को नष्ट कर सकती है. यह मिसाइल 18 हजार मीटर की ऊंचाई पर 30 किलोमीटर की दूरी पर उड़ते हुए लड़ाकू विमान को निशाना बना सकती है.

4 – सागरिका

भारत के पास सागरिका नाम की ऐसी मिसाइल भी है जो समुद्र में से दागी जा सकती है और जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल 700 किमी की दूरी तक मार कर सकती है. इस तरह की मिसाइलें चंद ही देशों के पास हैं.

5 – पृथ्वी

पृथ्वी खासतौर से थल सेना के लिये बनाई गई है. जिसकी रेंज 150 किलोमीटर है. यह अपने साथ 1000 किलो बारूद ले जाने में सक्षम है. इसे जमीन से दागा जाता है इसकी खासियत यह है कि इसमें किसी भी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल को झांसा देकर निशाना साधने की क्षमता है.

6 – ब्रह्मोस

ध्वनि की गति से भी तेज चलने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहला परीक्षण किया था और इसे ब्रह्मोस का नाम दिया गया. ये जहाज, पनडुब्बी और हवा समेत कई प्लेटफॉर्म से दागी जा सकती है. ब्रहमोस मिसाइल सेना की दो रेजीमेंट में पूरी तरह ऑपरेशनल हो गई है. यह अब तक दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली क्रूज मिसाइल है और इसे इंटरसैप्ट करना, मार गिराना अब तक असंभव है.

7 – शौर्य

यह कम दूरी तक मार करने वाली यह मिसाइल भारतीय थल सेना के लिये बनाई गई. इसमें 1000 किलोग्राम तक परमाणु सामग्री भरी जा सकती है. इसकी रेंज 600 किलोमीटर की है.

ये है भारत की मिसाइले – एक ओर जहां पाकिस्तान भारत को गिदड़ भपकी दे रहा है तो वहीं अंदर अंदर उसका दम भी निकला जा रहा है. क्योंकि वह जानता है कि इस बार प्रहार बहुत घातक होगा. यही कारण है कि उसने दुनिया के देशों से भारत से संभावित हमला रूकवाने के लिए पर्दें के पीछे से कोशिशें भी तेज कर दी हैं.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago