विशेष

भारत के अकाल की ये 10 तसवीरें जो आपकी आँखें नम कर देगी!

आकाल एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिससे आते ही धरती का सीना फटने लगता है.

बंजर जमीन, सूखती नदियाँ, तड़प तड़प कर मरते जीव, एक एक बूंद पानी को तरसते बच्चे, मौत की भीख मांगता इंसान, और नरभक्षी बनते इंसान.

अकाल  के समय  धरती पर नरक की कल्पना सच दिखाई देने लगती है

सबकुछ मरने लगता है.

इस अकाल की मार से भारत भी गुजर चुका है. भारत का अकाल भयंकर था और जानलेवा था.  उस वक़्त भारत के अकाल की जो तस्वीरें बनी उसको देखकर आज भी दिल दहल जाता है.

चलिए आज हम देखते है भारत का अकाल और उससे जुडी कुछ तसवीरें !

भारत का अकाल –

1 – आकाल कैसे धरती को श्रापित कर उसके आँचल के कितने टुकड़े करता  है.

2 – अकाल में जीवो की अकाल मृत्यु होने लगती है.

3 – किसान एक एक बूंद पानी के लिए बादल पर निगाह लगाए रहता है.

4 – अकाल के समय पानी के लिए लोग हर एक साँस में लाखो मिन्नतें करता है भगवान से!

5 – अकाल के समय इंसानों और जानवरों के लिए गंदी नालियों में जमा हुआ एक एक बूंद पानी भी उस समय अमृत के सामान बन जाता है.

6 – जानवर तड़प तड़प कर मरने लगते हैं, जिससे बीमारियाँ फैलने लगती है और हर तरफ लाशें ही दिखाई देती है.

7 – शरीर का एक एक हिस्सा भूख और प्यास से सूखने लगता है इंसान मौत मांगता है लेकिन मौत भी नहीं मिलती है.

8 – जिस घर परिवार के लिए इंसान कुछ भी कर गुजरता है उसको आँखों के सामने तड़पते हुए देखना इंसान की मज़बूरी हो जाती है.

9 – हर तरफ लाशें बिछी हुई होती है.  इंसान ही इंसान को खाने पर मजबूर हो जाता है.

10 – अकाल एक ऐसा श्राप है जिसमें जिंदगी मौत से बदतर बन जाती है. इंसान मौत मांगने पर मजबूर हो जाता है लेकिन मौत भी नहीं मिलती.

ये था भारत का अकाल – यह अकाल की स्थिति अगर दोबारा नहीं देखनी है तो प्रकृति की रक्षा कीजिये. वातावरण को साफ़ सुरक्षित रखिये. ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाइए. पानी की बचत कीजिये .

क्योकि वर्तमान में हम इंसान जो कर रहे है, उनको देखते हुए वो दिन दूर नहीं जब यह पुरानी  तस्वीर फिर से जिन्दा होकर आँखों के सामने सच में बदलने लगेगी.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago