विशेष

ये हैं भारत के 10 स्मार्ट शहर जो विश्व के विकसित शहरों की सूची में तेजी से बना रहे हैं अपना स्थान !

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.

भारत की इस तेज रफ्तार को देखते हुए एक आंकडे के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 तक भारत उच्च-मध्यम आय वाला देश बन जाएगा.

साल 2016 के जनवरी महीने में सरकार ने स्मार्ट सिटीज के लिए सबसे पहले विकसित किए जानेवाले 20 शहरों का ऐलान किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में विकसित शहरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ये शहर दुनिया के विकिसत शहरों में भी अपना स्थान बना रहे हैं.

मैकेंजी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030 तक भारत में 61 शहर विकसित हो जाएंगे जो विश्व के विकसित शहर में अपनी जगह बना लेंगे. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के 10 शहर जो विश्व के विकसित शहर की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहे हैं.

विश्व के विकसित शहर –

1 – मुंबई  

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई देश के विकसित शहरों में नंबर वन है. मुंबई के जीडीपी दर की बात करें तो यह  करीब 12.12 लाख करोड़ रुपए है. मुंबई में टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस हैं जहां नौकरियों के लिए अपार संभावनाएं हैं.

यहां कई फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूट्स, स्‍टॉक एक्‍सचेंज के साथ-साथ रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एस्‍सार ग्रुप, टाटा ग्रुप सहित कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं. दुनिया के सबसे विकसित शहरों में मुंबई 29वें स्थान पर है.

2 – नई दिल्‍ली  

मैकेंजी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी नई दिल्‍ली भारत का दूसरा सबसे विकसित शहर है. देश की राजधानी होने की वजह से कॉरपोरेट इसे प्रमुखता देते हैं. इन्‍हीं वजहों से एनसीआर में नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. दिल्‍ली का कुल जीडीपी 9.68 लाख करोड़ है. वर्ल्‍ड के सबसे विकसित शहरों में दिल्‍ली 37वें स्थान पर है.

3 – कोलकाता  

रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता भारत का तीसरा सबसे विकसित शहर है. आपको बता दें कि कोलकाता एक समय भारत की आर्थिक राजधानी हुआ करती थी. फिलहाल इसका कुल जीडीपी 8.70 लाख करोड़ रुपए है और यह दुनिया के सबसे विकसित शहरों की सूचि में 42वें स्थान पर है.

4 – बेंगलुरु   

रिपोर्ट के अनुसार आईटी हब बेंगलुरु भारत का चौथा सबसे विकसित शहर है. जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए जॉब के अच्‍छे मौके हैं. अभी बेंगलुरु का कुल जीडीपी दर 4.81 लाख करोड़ रुपए है और दुनिया के सबसे विकसित शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु 84वें स्थान पर है.

5 – हैदराबाद  

हैदराबाद आईटी की बुनियादी सुविधाओं के साथ भारत का 5वां सबसे बड़ा विकसित शहर है. हैदराबाद का कुल जीडीपी 4.29 लाख करोड़ रुपए यानी 74 अरब डॉलर है. विश्व के सबसे विकसित शहरों में हैदराबाद का 84वें स्थान पर है.

6 – चेन्‍नई  

भारत के विकिसत शहरों में चेन्नई का नाम भी शामिल है. फिलहाल चेन्नई का कुल जीडीपी दर 3.82 लाख करोड़ रुपये है और विश्व के सबसे विकसित शहरों की सूचि में यह 93वें स्थान पर है.

7  – अहमदाबाद  

अहमदाबाद भी दुनिया के सबसे तेज विकसित होते शहरों की लिस्‍ट में शामिल है. बहुत जल्‍द यह शहर भारत के सबसे विकसित शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा. अहमदाबाद शहर का कुल जीडीपी 3.01 लाख करोड़ रुपए है और वर्ल्‍ड के सबसे विकसित शहरों में अहमदाबाद 105वें स्थान पर है.

8 – पुणे

पुणे भारत का छठवां सबसे बड़ा शहर है. सार्वजनिक सुख-सुविधाओं और विकास दर के हिसाब से पुणे महाराष्ट्र में मुंबई के बाद अग्रसर है. यहां लगभग सभी विषयों के उच्च शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है.

यह महाराष्ट्र और भारत का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है. इसका कुल जीडीपी दर 48 बिलियन यूएस डॉलर है. पुणे विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

9 – सूरत

सूरत शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है. कपड़ा उद्योग, डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए प्रसिद्ध सूरत भारत के विकसित शहरों में शुमार है.

लघु भारत के नाम से मशहूर सूरत का कुल जीडीपी दर 40 बिलियन यूएस डॉलर है. तेजी से विकसित होते इस शहर में जॉब की भरपूर संभावनाएं हैं जिसके चलते यह शहर विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

10 – विशाखापट्टनम

विशाखापट्टनम भारत का चौथा सबसे बड़ा बंदरगाह है. जलयान बनाने के कारखानों के साथ ही यह मत्स्य शिकार का केंद्र भी है. यहां कई महाविद्यालय है जिसके चलते यह भारत के विकसित शहरों की सूचि में शुमार है.

विशाखापट्टनम का जीडीपी दर 26 बिलियन डॉलर है और यह विश्व के विकसित शहरों की सूचि में तेजी से अपना स्थान बना रहा है.

ये है शहर जो विश्व के विकसित शहर की सूचि में अपनी जगह बना रहे है. गौरतलब है कि  इन 10 शहरों का देश की जीडीपी और जॉब्‍स, दोनों में 70 फीसदी से अधिक का योगदान है जिसके चलते ये शहर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के विकसित देशों की लिस्ट में अपना स्थान तेजी से बना रहे हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

5 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

5 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

5 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

5 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

5 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

5 years ago