इतिहास गवाह है कि हम हारे हैं, पर क्या टीम इंडिया बदल पाएगी इतिहास ???

विश्व कप 2015 अपने रोमांच के शिखर पर है, सेमीफाइनल में अंतिम चार टीमें जा चुकी हैं. साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है और भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.

बात करें 26 मार्च को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की तो यहाँ दोनों ही टीमें एक दूसरे से कम नहीं हैं.

भारत के लिए यह मैच विश्व कप का सबसे कठिन मुकाबला होगा.

ऑस्ट्रेलिया अब तक अपने इतिहास में कभी सेमीफाइनल में नहीं हारा है. दूसरी बात विश्व कप से पहले, भारत ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज भी हार चुका है और एकदिवसीय मुकाबले भी.

तो अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा, कि कप्तान धोनी और टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्या करिश्मा करती है?

अब अगर हम नज़र डालें दोनों टीमों पर और सिडनी के हालातों पर, तो कागजों में दोनों ही टीम एक दूसरे को टक्कर देती दिखती हैं और घरेलू वातावरण का लाभ ऑस्ट्रेलिया को जाता दिखता है.

  1. दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी

शिखर-रोहित और डेविड-फिंच

शिखर धवन, रोहित शर्मा ने अब तक मैच विनिंग पारियां खेली हैं. वही दूसरी तरफ डेविड अपनी लय में तो नहीं दिख रहे हैं, पर फिंच का बल्ला चल रहा है. दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ियाँ एक दूसरे के लिए खतरा ही हैं. जहाँ शिखर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सही है, वैसे ही डेविड भी भारत के लिए खतरा ही हैं.

Shikhar Dhawan – Rohit Sharma

  1. मध्यक्रम

कोहली, अजिंक्य, रैना और क्लार्क,वाटसन, स्मिथ

मध्यक्रम में भारत, ऑस्ट्रेलिया से हारता दिखता है. टीम इंडिया का मध्यक्रम अभी तक भरोसेमंद नहीं रहा है. कोहली और अजिंक्य कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. वहीँ ऑस्ट्रेलिया में क्लार्क, वाटसन और स्मिथ की जोड़ी काफी भरोसा करने लायक रही है.

Team India Middle Order

  1. विश्वसनीय खिलाड़ी

रैना-धोनी और क्लार्क-मैक्सवेल

यहाँ हम दोनों ही टीमों को बराबर देखते हैं. बस मैक्सवेल कहीं ना कहीं भारत के लिए सर दर्द बन सकते हैं. मैक्सवेल अब तक वर्ल्ड कप-2015 में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 288 रन बनाए हैं. इसमें एक सेन्चुरी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के पास बल्लेबाजी में 9 नंबर तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं. भारत के पास आखिरी खिलाड़ी अश्विन ही हैं. वैसे रैना और धोनी अभी तक तो विश्वकप में सभी टीमों के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं.

Suresh raina and MS Dhoni

  1. गेंदबाज़

शमी, उमेश, अश्विन, मोहित और स्टार्क-जॉनसन-मैक्सी की जोड़ी

मिचेल स्टार्क, जॉनसन और मैक्सवेल के अलावा जेम्स फॉकनर से खतरा हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जहाँ शोर्ट पिच गेंदों से भारत को परेशान करेंगे, वहीँ स्टार्क तो अब तक विश्व कप में 18 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं.

भारत के गेंदबाजों ने भी वैसे अब तक सभी मैचों में सामने वाली टीम को पूरा आउट किया है. 7 मैच में 70 विकेट लिए जा चुके हैं. शमी और उमेश यादव का फार्म में होना, एक अच्छी बात है.

यहाँ हम फिर भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को, भारतीय गेंदबाजों से ऊपर रख सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है.

Indian Bowlers

  1. कप्तान

धोनी और माइकल क्लार्क

धोनी बतौर कप्तान, क्लार्क से आगे हैं. धोनी ने जहाँ टीम इंडिया को आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में विजय दिलाई है, वहीँ क्लार्क अपने देश के बाकी कप्तानों की तुलना में उतना अच्छा नहीं कर पाये हैं. यहाँ हम भारत की टीम को ऊपर पाते हैं.

Indian Captain MS Dhoni

हेड टू हेड

सिडनी के इस ग्राउंड पर भारत, ऑस्ट्रेलिया से बहुत पीछे है. यहाँ हुए 17 मैचों में से भारत 4 मैच ही जीत पाया है. वहीँ होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया 125 में से 87 मैच जीत चुकी है.

Sydney Ground

अब अगर आंकड़ों और कागजों पर देखें तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एक मुश्किल काम को करना होगा. एक तरह से यह भारत के लिए फाइनल ही है, यदि यहाँ ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया जाता है, तो विश्वकप जीतना भारत के लिए काफी आसान भी हो सकता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago