धर्म और भाग्य

ये घटनाएं बताती हैं कि आपके साथ कुछ अच्छा होनेवाला है या फिर कुछ बुरा !

हमारी जिंदगी में आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना घटती है जिसे देखकर कभी हमें अच्छा महसूस होता है तो कभी हमारे आस-पास होनेवाली कुछ घटनाएं अजीब लगती हैं.

वैसे आजकल किसी के पास इतना वक्त नहीं है वो हर घटना के बारे में सोचें. इसलिए कई बार हमारे आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं.

लेकिन हम ये नहीं जानते हैं कि इन घटनाओं को नजरअंदाज करके हम खुद को और अपने परिवार के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. हमारे पास होनेवाली हर घटना का कोई न कोई मतलब जरूर होता है और इसका असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है.

आइए आज हम ऐसी ही कुछ घटनाओं का जिक्र करेंगे, जो ये संकेत देते हैं कि आनेवाले दिनों में आपके साथ शगुन या अपशगुन होनेवाला है. कुछ अच्छा होनेवाला है या फिर कुछ बुरा.

शगुन या अपशगुन –

1- हाथ से भोजन का गिरना

अगर घर की गृहलक्ष्मी के हाथ से आए दिन भोजन गिर जाता है तो ये संकेत आनेवाले दिनों में आपके लिए बुरा साबित हो सकता है. महिला के हाथ से बार-बार भोजन का गिरना दरिद्रता आने का संकेत है इसलिए वक्त रहते सचेत हो जाएं.

2- दूध का गिरना

गैस पर दूध पकाते हुए या फिर किसी भी वजह से दूध बार-बार जमीन पर गिर जाता है तो यह अच्छी बात नहीं है. ऐसा अगर आए दिन हो रहा है तो फिर ये संकेत है कि आपके घर में क्लेश हो सकता है.

3- चकले का टूटना

रसोईघर में अचानक अगर चकला टूट जाता है तो ऐसा होना शुभ नहीं माना जाता है. यह घटना बताती है कि आनेवाले दिनों में आपके घर दरिद्रता आ सकती है.

4- घोंसला या छत्ता

कहा जाता है कि अगर घर में किसी कबूतर ने घोंसला बना लिया है या फिर मधुमक्खी का छत्ता बन गया है तो ये घटना अच्छी नहीं है.

5- मकड़ी का जाला

घर में अगर मकड़ी का जाला लगा है तो समझ लीजिए ये आपके लिए शुभ नहीं है इससे धनलाभ के मार्ग में बाधा आती है.

6- टूटा दर्पण

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में टूटे हुए दर्पण को नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मकता आती है. अगर आपके घर में टूटा हुआ दर्पण है तो उसे फौरन हटा दें.

7- चमगादड़ का आना

अगर गलती से भी घर में किसी चमगादड़ का प्रवेश हो जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. ये घटना बताती है कि आपके साथ कुछ बुरा होनेवाला है.

8- घर में आग लग जाना

अगर किसी खुशी के मौके पर घर में अचानक से आग लग जाए या फिर आपके घर के दीवारों में दरार आ जाए तो यह आर्थिक नज़रिए से अच्छा नहीं माना जाता है.

9- वृद्धों का आशीर्वाद

अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं और उसी वक्त आपको कोई वृद्धा आशीर्वाद दे तो इसे भगवान का आशीर्वाद समझना चाहिए. ये घटना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है.

10- गाय का रंभाना

कहा जाता है कि जिस घर के द्वार पर कोई गाय रंभाए तो वहां सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके अलावा घर से निकलते वक्त अगर कोई गाय पूंछ मार दे तो ये शुभ संकेत है.

11- सफाईकर्मी का नज़र आना

घर से बाहर जाते समय अगर कोई सफाईकर्मी नज़र आ जाए तो इसे शुभ माना जाता है. ये घटना बताती है कि आपके साथ कुछ अच्छा होनेवाला है.

12- कुत्ते या बिल्ली का रोना

अगर आपके आस-पास किसी कुत्ते या बिल्ली के रोने की आवाज आने लगे तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. यह घटना बताती है कि आप पर कोई विपत्ति आनेवाली है.

ये है संकेत शगुन या अपशगुन के – बहरहाल ये घटनाएं – शगुन या अपशगुन – वाकई में इंसान के जीवन पर नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव डालती है इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन इन घटनाओं को लेकर शकुन या अपशगुन की मान्यता सदियों से चली आ रही है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago