बॉलीवुड

साकार हुआ अभिनेता ऋतिक रोशन के घर का सपना ! देखे आशियाने की 16 ताज़ी तस्वीरें !

अभिनेता ऋतिक रोशन पिछले एक साल से सुर्ख़ियों में बने हुए है.

पहले बीवी के साथ तलाक की चर्चा, फिर आगामी फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ की चर्चा, और अब अपने नए घर की चर्चा.

एक अरसे बात ऋतिक रोशन का सपना आखिरकार पूरा हो ही गया, क्योकि उनका आशियाना बन कर तैयार जो हो गया है.

मुंबई के जुहू बीच इलाके में ऋतिक रोशन ने भी घर खरीद लिया है. ऋतिक रोशन का नया घर, जिसकी ख़ास बात ये है कि खुद की तरह ऋतिक रोशन ने घर को भी सुपर स्टाइलिश बनवाया है.

हालाकि ऋतिक रोशन अभी बैचलर की ज़िन्दगी जी रहे है लेकिन अपने घर में उन्होंने पारिवारिक ज़रूरत की सभी चीजे दुरुस्त बनवाई है.

जुहू इलाके के ‘प्राइम बीच बिलिडिंग’ के तीसरे मंजिल पर ऋतिक रोशन ने घर लिया है. ये वही बिल्डिंग है जिसमे अभिनेता अक्षय कुमार भी रहते है. अक्षय कुमार के तीन फ्लेट इस बिल्डिंग में है.

तो चलिए आपको दिखाते है ऋतिक रोशन का नया घर जो किसी स्वर्ग से सुंदर है.

1 . स्टडी रूम

2 . लिविंग रूम

3 . डाइनिंग एरिया

4 . स्विंग सोफा

5 . मिरर वाल

6 . लाँज

7 . लाँज एरिया में शतरंज

8 . शो पीस

9 . रिलेक्सिंग कॉर्नर

 

10 . सी व्यू स्पेस

11 . पूल टेबल

12 . वॉल यूनिट

13 . बबल चेयर

14 . शो पीस

15 .  बच्चो के खेलने की जगह 

16 . ऋतिक का दफ्तर

ऋतिक रोशन का नया घर जो आर्किटेक आशीष शाह ने डिजाइन किया है. आशीष शाह ने ही अभिनेत्री कैटरीना कैफ के घर को भी डिजाइन किया था.

ऋतिक कहते है कि ‘बचपन से ही मेरे मन में प्रबल इच्छा थी कि एक बीच के सामने मेरा अपना छोटा सा आशियाना हो, जहां मै क्वालिटी टाइम बिता सकू. अब मै बहोत खुश हूँ कि मेरा सपना पूरा हो गया है’

ऋतिक रोशन जी आपको हमारी ओर से आपके नए घर की बहोत बहोत शुभ कामनाएं !

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago