बॉलीवुड

साकार हुआ अभिनेता ऋतिक रोशन के घर का सपना ! देखे आशियाने की 16 ताज़ी तस्वीरें !

अभिनेता ऋतिक रोशन पिछले एक साल से सुर्ख़ियों में बने हुए है.

पहले बीवी के साथ तलाक की चर्चा, फिर आगामी फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ की चर्चा, और अब अपने नए घर की चर्चा.

एक अरसे बात ऋतिक रोशन का सपना आखिरकार पूरा हो ही गया, क्योकि उनका आशियाना बन कर तैयार जो हो गया है.

मुंबई के जुहू बीच इलाके में ऋतिक रोशन ने भी घर खरीद लिया है. ऋतिक रोशन का नया घर, जिसकी ख़ास बात ये है कि खुद की तरह ऋतिक रोशन ने घर को भी सुपर स्टाइलिश बनवाया है.

हालाकि ऋतिक रोशन अभी बैचलर की ज़िन्दगी जी रहे है लेकिन अपने घर में उन्होंने पारिवारिक ज़रूरत की सभी चीजे दुरुस्त बनवाई है.

जुहू इलाके के ‘प्राइम बीच बिलिडिंग’ के तीसरे मंजिल पर ऋतिक रोशन ने घर लिया है. ये वही बिल्डिंग है जिसमे अभिनेता अक्षय कुमार भी रहते है. अक्षय कुमार के तीन फ्लेट इस बिल्डिंग में है.

तो चलिए आपको दिखाते है ऋतिक रोशन का नया घर जो किसी स्वर्ग से सुंदर है.

1 . स्टडी रूम

2 . लिविंग रूम

3 . डाइनिंग एरिया

4 . स्विंग सोफा

5 . मिरर वाल

6 . लाँज

7 . लाँज एरिया में शतरंज

8 . शो पीस

9 . रिलेक्सिंग कॉर्नर

 

10 . सी व्यू स्पेस

11 . पूल टेबल

12 . वॉल यूनिट

13 . बबल चेयर

14 . शो पीस

15 .  बच्चो के खेलने की जगह 

16 . ऋतिक का दफ्तर

ऋतिक रोशन का नया घर जो आर्किटेक आशीष शाह ने डिजाइन किया है. आशीष शाह ने ही अभिनेत्री कैटरीना कैफ के घर को भी डिजाइन किया था.

ऋतिक कहते है कि ‘बचपन से ही मेरे मन में प्रबल इच्छा थी कि एक बीच के सामने मेरा अपना छोटा सा आशियाना हो, जहां मै क्वालिटी टाइम बिता सकू. अब मै बहोत खुश हूँ कि मेरा सपना पूरा हो गया है’

ऋतिक रोशन जी आपको हमारी ओर से आपके नए घर की बहोत बहोत शुभ कामनाएं !

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago