अपनाएँ 6 टिप्स और नज़र आएं सुपर सेक्सी एंड हॉट, स्वीट १६ में

आमतौर पर १६ साल तक होते-होते लड़कियां मेच्योर हो जाती है, लेकिन एक बचपना अब भी बरकरार रहता है.

वो दूसरी लड़कियों की तरह अपने भीतर कुछ ख़ास तरह का परिवर्तन महसूस नहीं कर पातीं. आप भी अगर कुछ इसी तरह की भावना की शिकार हैं और परेशान हैं,  तो चिंता मत कीजिए.

हम लाएं हैं कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप नज़र आएंगी सुपर सेक्सी एंड मेच्योर.

1- बदलिए बात करने का स्टाइल

क्या अब भी आप अपने दोस्तों के साथ बच्चों जैसी बातें करती हैं. किसी के आते ही उससे झट से बात करने लग जाती हैं या फिर ५ मिनट के अन्दर अपने सारे राज़ उसके सामने उगल देती हैं ? अगर हाँ, तो अब से कीजिए कंट्रोल. आपका यही तरीका आपको मैच्योर नहीं कर पा रहा.

2- कपड़े पहनने का स्टाइल

क्या आप अभी भी लम्बी टी शर्ट और लूज़ ट्रैक पहनकर बाहर निकल जाती हैं या अभी भी फ्रॉक तक आपकी दुनिया सिमटी हुई है, अगर हाँ, तो जीतनी जल्दी हो सके अपना वोड्रोब चेंज कीजिए.

3- थोड़ा मेकअप है ज़रूरी

गया वो ज़माना जब आप २० साल तक बच्ची रहती थी, अब ज़माना बहुत तेज़ी से बदल रहा है. आज बॉलीवुड में भी १६ साल की उम्र में हेरोइन के लिए ट्राई करती हैं और एक आप हैं, जिसपर सिंगल लड़के की भी नज़र नहीं पद रही है. बहनजी अब बड़ी हो जाइए.

4- बी स्मार्ट

जी हाँ, सेक्सी बनने से पहले आपको स्मार्ट बनना पडेगा. तभी आपको दुनिया की स्टाइल का ख़बर होगा. लोगों को देखकर आप में आत्मविश्वास बढेगा और फिर आप कसी भी लडके से अकेले बात करने या मिलाने में घबराएंगी नहीं.

5- कॉमिक नहीं लाइफस्टाइल मैगज़ीन

अगर अप भी नज़ारा आना चाहती हैं सुपर सेक्सी, तो सबसे पहले कॉमिक पढ़ना छोडिये. कुछ लाइफस्टाइल मैगज़ीन पढ़िये. उसमें देखिए कि किस तरह से ग्रूमिंग टिप्स दिए गए होते हैं. इससे आपको अपने आपको चेंज करने का मौक़ा मिलेगा.

६- लिप्स और आई मेकअप

सेक्सी नज़र आने का सबसे आसन तरीका है, मेकअप, वो भी आँख और होंठों का. ब्राइट शेड की लिपस्टिक तो डार्क ब्लैक आई लाइनर आपको सुपर सेक्सी लुक देगा.

सोचिए मत बस जितने जल्दी हो बदलाव कीजिए और नज़र आइए सुपर सेक्सी.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago