धर्म और भाग्य

समुद्र के अंदर हिन्दुओं के धार्मिक स्थल! कही देखीं नहीं होगी ऐसी तस्वीरें!

हिन्दू धार्मिक स्थल वैसे तो पूरी धरती पर दूर दूर तक फैले हुए है.

लेकिन हिन्दू धार्मिक स्थल जब समुद्र के अंदर भी दिखाई दे तो लगता है कि सच में हिन्दू धर्म का सबसे प्रचीन धर्म है, जिसका विस्तार आकाश धरती और पताल तक हुआ है.

समुद्र के अंदर धार्मिक स्थलों की तसवीरें जो हिन्दुओं की प्रचीन सभ्यता और धर्म को दर्शाती है, जिसमे कई मूर्तियाँ और जगहें है जो हिन्दू धार्मिक स्थल लग रही है.

तो आइये देखते है इसकी कुछ खास तस्वीरें.

इंडोनेशिया में समुद्र के नीचे  मिली यह मूर्ति भगवान्  विष्णु की है. यह मूर्ति लगभग 5000  साल पुरानी बताई गई है.

इस खँडहर को देखकर लगता है, जैसे यह द्वारिका नगरी हो सकती है. क्योकि द्वारिका नगरी समुद्र तट पर बसी थी और सुमद्र के अंदर विलीन हो गई थी.

इस जगह पर यह शिव मूर्ति भी समुद्र के अंदर ही मिली, जो इस जगह पर उस समय की जाने वाली शिव पूजा को दर्शाता है.

यह भाग किसी नगर या महल के हिस्से जैसा प्रतीत होता है जो समुद्र में डूब गया होगा.

यह मूर्ति भी इसी समुद्र  के अंदर ही स्थापित है, जो प्रचीन हिन्दू धर्म को इंगित कर रही है.

इन सबको देखकर लगता है यह कोई प्राचीन प्रचलित नगरी रही होगी, जो समुद्र के समीप या अंदर थी.

यह मूर्ति समुद्र तल में ही डूबी हुई है. यह भी इंडोनेशिया के समुद्र में प्राप्त हुई.

यह जगह किसी महल का हिस्सा प्रतीत होता है, जो समुद्र में डूब गया होगा. यह द्वारिका नगरी का महल भी हो सकता है.

हिन्दू धर्म में शिव पूजा सबसे ज्यादा की जाती थी. इस लिए शिव की यह अद्भुत मूर्ति भी बाकी सब के साथ समुद्र के पानी ने डूबी हुई मिली.

यह सारी मूर्तियाँ और महल खंडहर को देखकर लगता है यह कोई बहुत प्रचलित और समृद्ध जगह रही होगी और इसमें मिलने वाली मूर्तियाँ और निशानियाँ हिन्दू धर्म स्थान की तरह पर्दर्शित कर रहा है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago