Categories: बॉलीवुड

“हीरोईन” करीना कपूर हुई 35 साल की

“पोस्टर के जंगल में, ग्लैमर के दलदल में रोशनी की हलचल में,

गॉंसिप में स्केंडल में हर दिल में बसती हूं मैं हीरोईन हूं”

फ़िल्म हीरोईन का ये गीत करीना कपूर की लाईफ पर एकदम फ़िट बैठता है वो सही मायनों में बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो हर अखबार की हेडलाईन और टीवी की गॉसिप का हिस्सा रही है. हाईप्रोफाईल फ़िल्मी फैमली से ताल्लुक रखने वाले बेबो की जिंदगी किसी फ़िल्मी कहानी सी लगती है.

आईए उनके 34 वें जन्मदिन पर करते है उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें.

1.   करीना कपूर अपने मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुई थी. रणधीर कपूर और बबीता जैसे स्टार की बेटी होने के बावजूद उन्हें भी फ़िल्मी दुनिया में धाक जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. फ़िल्म रिफ्यूज़ी में वो एकदम सीधी सादी लड़की के रोल में नज़र आई. ये फ़िल्म फ्लॉप रही. इसके बावजूद उनके परफार्मेंस को काफी सराहा गया. उन्हे फ़िल्मफेयर सहित कई नामी डेब्यू अवार्ड्स मिले.

2.   फ़िल्म रिफ्यूजी में करीना काफी गोलमटोल नजर आई. उस वक्त छरहरी मॉडल्स का दौर शुरु हो चुका था. ऐसे में करीना अपना वजन घटाया और फ़िल्म मुझे कुछ कहना है में वो बबली गर्ल के रोल में नजर आई. फ़िल्म कभी खुशी कभी कभी गम में वो स्टाईलिश कॉलेज स्टूडेंट के रोल में दिखी.

3.   करीना कपूर ने कई साहसिक फ़ैसले भी अपने करियर के दौरान लिए है. उन्होंने  हीरो हीरोइन के मेहनताने में अंतर को लेकर भी सवाल उठाया था. उन्होने जहां ज्यादा मेहनताने को लेकर कल होना हो ना हो जैसी बिग बैनर की फ़िल्म ठुकराई है तो वहीं चमेली और देव जैसी सार्थक फ़िल्में कम मेहनताना लेकर भी की है.

4.  फ़िल्म जब वी मेट करीना के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फ़िल्म में उन्होने बड़बोली गीत का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म को देखकर करीना की मां बबीता काफी भावुक हो गई थी. उन्होंने करीना से कहा था कि उन्हे अपने करियर के दौरान इतना बेहतरीन रोल करने को क्यों नहीं मिला.

5.   करीना कपूर ने चमेली और हीरोइन जैसी महिलाप्रधान फ़िल्मों में भी काम किया है.

6.   करीना ने थ्री इडियट्स, बजरंगी भाईजान, गोलमाल रिटर्नस और सिंघम जैसी फ़िल्मों में अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरी है जबकी इन फ़िल्मों में हीरोइन के लिए कुछ खास स्कोप नहीं था.

7.   करीना ने अपने करियर में रामलीला और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी हिट और क्वीन जैसी नेशनल अवार्ड विनिंग फ़िल्म भी ठुकराई है. हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म दिल धड़कने दो भी उन्हे ऑफर की गई थी.  हालांकी पछताना करीना की आदत नहीं है. ऐसे में वो इन फ़िल्म को लेकर बिल्कुल भी खेद नहीं करती है.

8.   करीना कपूर शाहिद कपूर को डेट कर चुकी है लेकिन ये रिश्ता शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया. फ़िल्म टशन की शूटिंग के दौरान करीना को सैफ़ ने प्रपोज किया. कुछ साल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद भी करीना की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

तलाश और बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में करीना की शादी के बाद ही रिलीज हुई है. उम्मीद है कि करीना की सफलता का सफर यूं ही चलता रहेगा.

करीना को उनके 35 वें जन्मदिन पर यंगीस्तान की तरफ से बहुत-बहुत बधाई.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago