एयरपोर्ट पर ये सब पहन कर जाओगे तो परेशानी और मज़ाक का पात्र बनोगे मेरे दोस्त!

प्लेन में यात्रा करने से पहले बहुत ही कड़े एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक्स से गुज़रना पड़ता है! उस पर अगर आपने कुछ ऐसे कपड़े-जूते पहने हों जो आपको मुसीबत में डाल दें तो हवाई यात्रा का मज़ा ही किरकिरा हो जाता है!

इसलिए ज़रा ध्यान से, कम से कम इस तरह के कपड़े-जूते-एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर ना करें:

1) कॉम्प्लीकेटेड जूते
अपनी तरफ़ से तो आपने बड़े ही स्टाइलिश ऊंची हील वाले, ढेर सारे फ़ीतों वाले जूते पहने हैं पर जैसे ही आप सिक्योरिटी चेक के लिए पहुँचेंगे, आपको वो जूते उतारने पड़ेंगे! फिर होगी मुसीबत जब आपको पहले तो उन्हें उतारने में वक़्त लगेगा और फिर पहनने में! और अगर आप को फ़्लाईट के लिए पहले से ही देरी हो चुकी है तो भारी मुसीबत हो जायेगी! इसलिए सादे और आसानी से पहनने-उतरने वाले जूते ही पहनिए!

2) ज़ेवर
देखिये ज़ेवर तो उतार कर दिखाने ही पड़ते हैं लेकिन अगर आपने अपने शरीर में कोई पियर्सिंग करवा रखी है, धातु की या कोई और तब तो आपके लिए और भी मुश्किल हो जायेगी! आपकी पूरी बॉडी की चेकिंग होगी और ख़ास गुज़ारिश करने पर ही अकेले में आपकी जाँच करेंगे वरना सबके सामने दिखाना पड़ेगा कि शरीर में कहाँ कौन सा मेटल खुदा पड़ा है!

3) बेल्ट
हम सोचते भी नहीं हैं इसके बारे में लेकिन एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर एकदम से बेल्ट पर लगे मेटल के बक्कल की वजह से आवाज़ कर देगा! फिर हो जाइए एक तरफ़ और अफ़सरों को बताते रहिये कि ये आवाज़ क्यों हुई और कैसे आपके पास कोई भी ऐसी-वैसी ख़तरनाक वस्तु नहीं है! सीधे शब्दों में वक़्त की बर्बादी, आपकी भी और अफ़सरों की भी!

4) कोट और जैकेट
इनकी भी भरपूर चेकिंग होती है, हमारे यहाँ भी और दूसरे कई देशों में भी! इसलिए ध्यान रहे कि इन्हें पहन के ना जाएँ अगर ठण्ड नहीं है तो! वरना इनकी स्क्रीनिंग होगी और फिर इन पर मौजूद मेटल की वजह से जवाबदेही जो होगी, वो अलग!

5) आपत्तिजनक कपड़े
हमारे देश में इसको लेकर बहुत सख़्त क़ानून नहीं हैं अभी तक लेकिन अगर आप कुछ भी ऐसा-वैसा आपत्तिजनक पहन कर, जहाँ आपकी टीशर्ट या शर्ट पर कुछ आपत्तिजनक मेसेज लिखे हों, किसी और देश में जाने वाले हैं तो ध्यान रहे, एयरपोर्ट पर ही आपको रोक लिया जाएगा, पूछताछ होगी और आपको शक़ की नज़रों से देखा जाएगा! भले ही आपकी मंशा ऐसी-वैसी ना हो, सरकारी अफ़सरों की रेडार पर तो आप आ ही जाएँगे!

6) हद से ढीले कपड़े
जी हाँ, इसका कारण है कि अधिकारीयों को लगता है कि ढीले-ढाले या ज़रुरत से बड़े कपड़ों में आप कुछ छुपा कर ले जा सकते हैं! इसलिए ज़रूरी है कि शक़ की नज़रों से ख़ुद को बचाएँ, सादे, अपने साइज़ के कपड़े ही पहन कर जाएँ!

देखो यारों, हवाई यात्रा आतंकवादी हमलों और हाईजैक की घटनाओं के बाद उतनी आसान या सादी नहीं रह गयी है!

बेहतर है कि अपनी ज़िम्मेदारी निभाइए, अधिकारीयों और अपने वक़्त का दुरूपयोग मत कीजिये!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago