राजनीति

जानिए नए ISI चीफ के निशाने पर क्यों है भारत का ये दोस्त

लेफ्टिनेट जनरल नवीद मुख्तार के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख बनने के बाद भारत के मित्र राष्ट्र अफगानिस्तान की परेशानिया बढ़ सकतीहै.

हो सकता है आने वाले दिनों में अफ्गानिस्तान में आतंकी तालिबान की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलें.

आपको बता दें कि पाकिस्तान अफ्गानिस्तान में भारत की बढ़ती गतिविधि से काफी परेशान है. उसे हर वक्त भय लगा रहता है कि भारत अफ्गानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान को अस्थिर कर सकता है.

पाक हुक्मरानों को आशंका है कि भारत न केवल अफ्गान सेना को ट्रेनिंग और हथियार दे रहा है बल्कि उसने यहां पर अपना खुफिया सैन्य बेस बना रखा है, जिसका इस्तेमाल वह भविष्य में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.

भारत से इसी भय के चलते जनरल बाजवा ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद सबसे पहले खुफिया एजेंसी के प्रमुख पद पर लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को नियुक्त किया है.

आपको बता दें जनरल नवीद मुख्तार को आईएसआई का प्रमुख चुनने के पीछे असल मकसद अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभुत्व को रोकना है. जनरल नवीद मुख्तार अफ्गानिस्तान में भारत के प्रभाव को रोकने के लिए आक्रामक रणनीति के समर्थक समझे जाते हैं.

जनरल नवीद मुख्तार का मानना है कि काबुल में नई दिल्ली का प्रभाव करने के लिए पाकिस्तान को आक्रामक नीति अपनाने की जरूरत है.

विदेशी मामलों के जानकारों के मुताबिक जनरल नवीद मुख्तार ने करीब 5 साल पहले अफ्गान डाक्ट्रिन को लेकर लिखे अपने एक पेपर में इस बात की वकालत करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के हटने से पहले पाकिस्तान को वहां की सरकार में अपने विश्वस्त तालिबान के नरम धड़े को स्थापित करा देना चाहिए. ताकि इसकेजरिए अफ्गानिस्तान सरकार पर नियंत्रण किया जा सके.

बताते चलें कि यूएस आर्मी वॉर कॉलेज में स्टडी के दौरान जनरल नवीद मुख्तार ने अफगानिस्तान अल्टरनेटिव फ्यूचर्स ऐंड देअर इंप्लीकेशन टाइटल नाम से एक पेपर लिखा था.

इस पेपर में नवीद ने अफगानिस्तान में भारतीय प्रभाव को कम करने के लिए पाकिस्तान को जिन कदमों को उठाने की आवश्यकता पर बल दिया था, उसमें भारत का प्रभाव कम करने के लिए तालिबान के प्रयोग की बात कही थी।

नए पाक खुफिया प्रमुख का मानना है कि पाकिस्तान का भूत, वर्तमान और भविष्य अफगानिस्तान के साथ करीब से जुड़ा है. यदि अफ्गानिस्तान पर पाकिस्तान कानियंत्रण नहीं रहा तो भविष्य में पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

पाकिस्तान को डर है कि भारत जिस प्रकार से अफगानिस्तान में अपना प्रभुत्व बढ़ा रहा है उसको देखते हुए अफ्गानिस्तान की सरकार में पिछले दरवाजे से तालिबान का प्रवेश करा कर पाकिस्तान के मुस्तकबिल की हिफाजत की जा सकती है.

यदि ऐसा नहीं किया गया वह दिन दूर नहीं जब भारत पाक के लिए अफ्गान सीमा से चुनौती पेश करेगा. भारत को रोकने के लिए पाक को यहां आक्रामक नीति अपनानेकी जरूरत है.

यही वजह है कि पाक के नए खुफिया प्रमुख के आने के बाद अफ्गानिस्तान को भी लगने लगा है कि पाकिस्तान उसके यहां भारत द्वारा चलाई जा रही विकास परियोजनाओं को प्रभावित करने की कोशिश करेगा.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago