Categories: ह्यूमर

ये 10 फनी बातें हो सकती हैं अगर आप कर रहे हो कार में मोहब्बत की रासलीला!

अपने पार्टनर के साथ इश्क़ लड़ाने की नयी-नयी जगह तो हम सब ढूँढ़ते ही रहते हैं और कार इन सब जुगाड़ों में से एक बहुत ही कारगर जुगाड़ साबित हुई है!

लेकिन कार में मस्ती कभी-कभी बड़ी मज़ाकिया घटनाओं की साक्षी हो जाती है!

आईये देखें क्या होता है कार में  अगर आप कर रहे हो कार में मोहब्बत की रासलीला!

1) वैसे तो लाल बत्ती पर इंतज़ार करने पर ग़ुस्सा आता है लेकिन अगर आशिक़ साथ में तो हो दो मिनट भी सिर्फ़ दो सेकंड के सामान लगते हैं! करने को इतना कुछ जो होता है, है ना?

2) सीट बेल्ट, हैंड ब्रेक और गियर स्टिक कार के लिए ज़रूरी है लेकिन जब प्यार करते वक़्त बीच में आये तो परेशानी होना जायज़ है! अब इनसे लड़ते-भिड़ते हुए इश्क़ करना सबसे बड़ी चुनौती हो जाती है!

3) बड़ी मुश्किल से अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी गोद में बैठा भी लिया, प्यार करने भी लगे, लेकिन जब उनके बम से कार का हॉर्न बजता है तो लगता है सारी दुनिया को लाउडस्पीकर पर बताया जा रहा है कि कार के अंदर क्या गुल खिलाये जा रहे हैं!

4) कार कंपनियों को खुल के धन्यवाद देने का मन करता है जब सिर्फ़ प्यार करते वक़्त ही सीट के रिक्लाईनिंग होने का फायदा नज़र आता है और सही इस्तेमाल होता है!

5) बाहर की आवाज़ों को अंदर आने से रोकने और अंदर की आवाज़ों को बाहर जाने से रोकने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है रेडियो! अच्छे म्यूजिक सिस्टम का कुछ तो फ़ायदा हो!

6) कुछ नया भी सीखते हैं आप: मल्टीटास्किंग! जी हाँ, किस भी करना और एक नज़र बाहर भी रखना कि कहीं कोई देख तो नहीं रहा!

7) वैसे तो गली-कूचों से दूर भागते हैं लेकिन ऐसे इश्क़ के जज़्बातों को जीने के लिए कौन-कौन से अँधेरे, अकेले कोने ढूँढ लाते हैं आप, कमाल है!

8) यूँ तो कार पर सन-स्क्रीन लगाएँ ना लगाएँ, इन मौकों पर ज़रूर लगा लेते हैं! भले ही घनी काली अँधेरी रात क्यों ना हो!

9) और वो पल जब कार के शीशों पर धुंध सी जम जाए, आपकी मोहब्बत की गर्मी से, तो टाइटैनिक फ़िल्म का वो सीन तो याद आता ही होगा, क्यों?

10) जब फ्रंट सीट प्यार में रोड़ा अटकाए और आप बैक सीट पर इश्क़बाज़ी करने पहुँचें तो लगता है झोंपड़ी से निकल कर 5-स्टार होटल का सुइट मिल गया है!

इसके अलावा भी कुछ होता है आपकी कार में, जो आपको बताने में शर्म ना आये, तो हमें ज़रूर बताएँ!

हो सकता है जाने कितनों की मोहब्बत और भी रंगीन हो जायेगी!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago