संबंध

रोमियो और जूलिएट के अलावा ये 7 ऐतिहासिक प्रेम गाथाएँ ना जाने कहाँ खो गयीं! आप ने सुनी हैं क्या?

इश्क़-मोहब्बत की कुछ अमर कहानियाँ वक़्त के दरिया में बह चली हैं| वो आशिक़ कुछ ऐसे भुलाये जा चुके हैं जैसे कि आज की पीढ़ी इश्क़ को ही भुला रही है! रह गया है तो सिर्फ़ इश्क़ का एक ख़याल, जिसे पाने के लिए सब भागे जा रहे हैं!

पेश करता हूँ रोमियो जूलिएट के अलावा जो आशिक़ हुए, उनकी गाथाएँ! क्या पता है, इश्क़ का नया जन्म ही हो जाए!

1) क्लिओपैट्रा और मार्क एंटनी

विलियम शेक्सपियर द्वारा सारी दुनिया में मशहूर किये गए इन आशिक़ों के बारे में जितना कहा जाए कम है! इन दोनों की मोहब्बत ने इनके देश इजिप्ट को बेहद शक्तिशाली बना दिया था लेकिन इनके दुश्मन, रोम के लोगों को ये बात हज़म नहीं हुई! बस फिर क्या था, जब मार्क रोम के साथ लड़ाई में दो-दो हाथ कर रहे थे, उन्हें झूठी खबर दे दी गयी कि उनकी पत्नी क्लिओपैट्रा की मृत्यु हो गयी है! ये सुनते ही मार्क ने अपनी ही तलवार पर गिर अपनी जान दे दी! उनकी मौत की ख़बर सुन क्लिओपैट्रा ने भी आत्महत्या कर ली! उफ़, सच्चे प्यार के लिए कुर्बानी तो देनी ही पड़ती है!

2) पैरिस और हेलेना

ये कहानी है ग्रीस की बेहद ही ख़ूबसूरत रानी हेलेना की जिसकी शादी वहाँ के राजा मेनेलौस से हुई थी| लेकिन ट्रॉय के राजा प्रिआम के बेटे राजकुमार पैरिस का दिल हेलेना पर आ गया! जज़्बातों में आकर वो हेलेना को अगवा कर ट्रॉय ले आया! फिर क्या था, मेनेलौस के भाई अगमेम्नोन की अगुवाई में एक विशाल सेना का गठन किया गया और ट्रॉय जा कर, उस देश को पराजित कर, हेलेना को वापस छुड़ा कर लाया गया! ये भी एक इश्क़ है, पति का भी और प्रेमी का भी!

3) लैलामजनूं

लैला-मजनूं का नाम मोहब्बत की हर किताब में मिलेगा! मिलना भी चाहिए, आख़िर उनका इश्क़ था ही इतना कमाल! ज़िन्दगी भर दोनों एक दूसरे को चाहते रहे लेकिन बेदर्द ज़माने ने उन्हें मिलने ना दिया! मिलन हुआ तो मरने के बाद जब दोनों की कब्रें साथ-साथ ही बनायी गयीं! जीते जी ना सही, मरने के बाद तो दोनों एक हो ही गए!

4) सलीमअनारकली

महान बादशाह अकबर के बेटे का दिल आया भी तो नाचने-गाने वाली अनारकली पर! लेकिन मोहब्बत कहाँ जात-पात, ऊँच-नीच देखा करती है! मोहब्बत सच्ची थी और ऐसी जिसने बेटे को अपने ही पिता के खिलाफ लड़ने पर उतारू कर दिया! पर बेटा हार गया और एक बाप जो अपने बेटे को एक मामूली तवायफ़ के साथ देखना गवारा नहीं करता था, उसने बेटे की मेहबूबा को उसकी आँखों के सामने ही दीवार में ज़िंदा चुनवा दिया! सच्चे प्यार का ऐसा हश्र भी होता है!

5) शाह जहान और मुमताज़ महल

शाह जहान की कई पत्नियों में से एक लेकिन उनके दिल के सबसे क़रीब रहने वाली मुमताज़ महल ने अपनी मोहब्बत से दुनिया को बेहतरीन तोहफ़ा दिलवाया! जीते जी तो कुछ कर ना पायीं, मरने के बाद शौहर ने उनकी याद में जो ताज महल बनवाया, उसे दुनिया में कौन नहीं जानता! 20 साल लगे इस मोहब्बत की इमारत को बनने में जिसे देखते-देखते ही शाह जहान ने आखरी साँसें लीं!

6) लैंस्लोट और गुनेवियर

किंग आर्थर की पत्नी गुनेवियर को मोहब्बत हो गयी उन्हीं की सेना के सर लैंस्लोट से! लेकिन इस तरह की मोहब्बत छुपाये नहीं छुपती! एक दिन किंग आर्थर के सैनिकों ने इनका सच जान लिया और रानी गुनेवियर को आग में जला कर मारने की सज़ा दे दी गयी! जो लैंस्लोट अपनी जान बचा कर पहले भाग गया था, मोहब्बत की ख़ातिर वापस आया और अपनी मेहबूबा की जान बचायी! लेकिन फिर भी दोनों एक ना हो सके और ज़िन्दगी बचाने के चक्कर में ज़िन्दगी भर अकेले, एक दूसरे से अलग होकर रहना पड़ा!

7) ओडीसियस और पेनेलोप

महान सैनिक ओडीसियस को शादी के एकदम बाद देश सेवा के लिए एक युद्ध के लिए जाना पड़ता है! पेनेलोप को नहीं पता कि वो ज़िंदा वापस आएगा या नहीं लेकिन वो इंतज़ार करती है, 108 भावी पतियों को मना करती है शादी के लिए, सिर्फ़ इस आस में कि उसकी मोहब्बत उसे वापस मिलेगी! उधर ओडीसियस भी किसी और लड़की की तरफ़ नज़रें उठा कर भी नहीं देखता और वापस अपनी पत्नी के पास आता है! फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि ये मिलन, पूरे 20 साल के बाद होता है! अब इस से बढ़कर मोहब्बत क्या होगी?

इसे कहते हैं इश्क़ और ऐसे होते हैं आशिक़! मानते हैं आप?

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago