विशेष

PHOTOS: प्रथम विश्वयुद्ध की अनदेखी तस्वीरें ! कई हजार भारतीय सैनिकों की गयी थी जान

1914 से 1919 के मध्य यूरोप, एशिया और अफ्रीका तीन महाद्वीपों के जल, थल और आकाश में प्रथम विश्‍व युद्ध लड़ा गया.

इसमें भाग लेने वाले देशों की संख्या के कारण ही इसे विश्वयुद्ध कहते हैं. प्रथम विश्वयुद्ध लगभग 52 महीने तक चला था.

इस प्रथम विश्वयुद्ध की चपेट में लगभग आधी दुनिया आ गयी थी और इसमें मरने वाले सैनिकों की संख्या करोड़ों में थी. इस युद्ध में कुछ 10 लाख भारतीय सैनिक शामिल हुए थे और सरकारी आंकड़ों के अनुसार तो मरने वालों की संख्या 1 लाख के आसपास थी. जबकि कुछ लोग यह भी बोलते हैं कि मरने वालों की संख्या ज्यादा थी लेकिन यह आंकड़ा किताबों में नहीं है.

तो आज हम आपको प्रथम विश्वयुद्ध की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं जो आपने नहीं देखी होंगी-

1. प्रथम विश्वयुद्ध की इन तस्वीरों में आप घायल लोगों को खड़ा देख सकते हैं. यह लोग अपने उपचार और दवा लेने का इंतज़ार कर रहे हैं.


2. युद्ध इंसान को क्या देता है, यह बात इस तस्वीर को देखकर आप समझ जायेंगे. युद्ध का परिणाम मात्र इंसान की मृत्यु ही होती है.

3. Verdan शहर की यह तस्वीर यब की है जब वहां पर बम की बारिश की गयी थी. कितनी मुश्किल से एक शहर बसाया जाता है लेकिन उस शहर को उजाड़ने के लिए बस कुछ ही बम की जरूरत होती है.

4. इस तरह के टैंक ब्रिटिश देश ने First World War के समय उपयोग किये थे. इन टैंक्स के साथ ब्रिटिश सैनिक ही रहते थे. भारतीय सैनिक इनका उपयोग ना सीख जायें, ऐसा बोला गया था.

5. First World War के समय की यह काफी रेयर तस्वीर है जिसमें भारतीय सेना मार्च कर रही हैं.

6. हैरानी की बात यह है कि First World War में हिस्सा लेने वाले अधिकतर वीर सैनिक सिख थे. अंग्रेज भारतीय सिख सैनिकों की बहादुरी से अच्छी तरह वाकिफ थे.

7. First World War में भारत के कुछ 10 लाख सैनिकों ने हिस्सा लिया था और इसमें से कुछ 1 लाख लोग मारे गये थे.

8. आज भी किताबों में अंग्रेजों ने आंकड़ा काफी कम बताया है लेकिन जो लोग भारत वापिस नहीं आये, उनका आंकड़ा लाखों में रहा है.

9. First World War की यह तस्वीर सबसे रेयर बताई जाती है. एक ट्रेन से यह लोग दूसरी जगह युद्ध लड़ने के लिए भेजे जा रहे हैं.

10. सैनिकों को जब भी मौका मिलता था वह आराम करने लग जाते थे. First World War इन सैनिकों के लिए वाकई थकान और जान ले जाने वाला सफ़र रहा था.

11. यह एक तस्वीर वाकई काफी कुछ बोल जाती है. इस तस्वीर को शब्दों की जरूरत नहीं है.

12. क्या यह सैनिकों का भोजन था या यह भी First World War के समय दुश्मन थे, यह तो कहना मुश्किल है.

13. First World War में कई तरह के काम महिलाओं ने भी किये थे. इस तस्वीर में आप यह देख सकते हैं.

14. First World War में इस तरह के हथियार भी इस्तेमाल किये गये थे. उस समय की तकनीक और हथियार काफी भारी थे.

15. इस तकनीक के जरिये यह पता चलता था कि क्या दूर कहीं से जवाज हवाई हमला करने आ रहे हैं.

16. First World War में जब भोजन की कमी होती थी तो अपने ही मरे घोड़ों तक को पकाकर खाया जा रहा था.

17. युद्ध के समय इंसान ही भगवान होता है. तब इंसान के समय इतना भी वक़्त कहाँ होता है कि सही गलत का फैसला कर लिया जाए.

18. इस तस्वीर में आप लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल को देख सकते हैं. लड़ाई से पहले की यह तस्वीर है.

इस तरह से प्रथम विश्वयुद्ध की यह तस्वीरें बता रही हैं कि युद्ध वाकई विनाशकारी था.

भारतीय सैनिकों के बलिदान को भारत तो याद रख ही नहीं पाया है, यह बड़े दुःख की बात है. असल में भारतीय सैनिक देश की आजादी के लिए ही लड़ रहे थे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो उड़ा देंगें आपके होश !

भारत के भूतिया कॉलेज - भारत के कई स्‍थान अपने भूतहा होने की खबरों को…

5 years ago

रिटायर होने के बाद कहाँ जाती हैं सेक्स वर्कर !

सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है। जहां जवानी…

5 years ago

इस 12 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए !

मिकाइला का नीबू पानी - कहते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं…

5 years ago

भारत के इन मंदिरों में आज भी होता है जादू-टोना !

भारत में ऐसे अनेक मंदिर और धार्मिक स्‍थल हैं जो अपनी तंत्र विद्याओं के लिए…

5 years ago

इन राशियों के लोग होते हैं सबसे बड़े बेवफा !

सबसे बड़े बेवफा - हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत…

5 years ago

ये हैं बॉलीवुड के ‘देसी डान्सर नंबर-1’, दर्शकों को खूब भाता है इनका देसी डांस

बॉलीवुड के देसी डान्सर - बॉलीवुड में आजकल तेज तर्रार डांसरों की कमी नहीं है।…

5 years ago