जीवन शैली

ये 10 हिन्दुस्तानी मिठाई जो पूरी दुनिया के लोगो के मुह में पानी लाती है!

भारत अनेक धर्म और संस्कृति की जन्म भूमि है, जहाँ अलग अलग भाषा बोली रहन सहन से साथ साथ अलग अलग प्रकार की मिठाई भी मिलती है. यहाँ मिलने वाली मिठाई ऐसी मिठाई होती है जो हर किसी को अपने पास खीच लाती है.

आज हम बात करेंगे हिंदुस्तान की उन मिठाइयों के बारे में जो सारी दुनिया के मुहं में पानी लाती है.

1.  गुलाब जामुन

गुलाब जामुन एक ऐसी मिठाई है जिसे देखते ही किसी के मुह में भी पानी आ जाएगा.  यह मिठाई आसानी से घर में भी बनाई जा सकती  है. मैदा, खोया और शक्कर की चासनी से बनी ये मिठाई सभी की पसंदीदा मिठाई है.

२.  रसगुल्ला

रसगुल्ला बंगाल की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है,  जो छैना और शक्कर  की चासनी से बनती.

3.  बाल मिठाई

बाल मिठाई उतराखंड राज्य की मिठाई है जो हर जगह नहीं मिलती.  यह मिठाई भुने हुए खोये और शक्कर के दाने से बनती है, जो देखने में इतनी आकर्षक होती है कि मन ललचा जाता है.

4.  कलाकंद

कलाकंद दूध और शक्कर से बननेवाली मिठाई है, जिसे “भारतीय मिल्क केक ” भी कहा जाता है. इसे बनने में करीब तीन से चार घंटे लगते है.

5.  रसमलाई

रसमलाई बंगाल की सुप्रसिद्ध मिठाई है. इस नाम का मतलब ही होता है – मलाई का रस. छैना के गोलों को मीठे दूध में डुबोया जाता है और काजू, बादाम, और केसर से सजाया जाता है.

6.  मखानमलाई

मखन मलाई उत्तर भारत की मिठाई है. छैना, मलाई, शक्कर से बनी हुई ये मिठाई ज्यादातर लखनऊ, कानपुर, और बनारस में पाई जाती है.

7.  गाजर का हलवा

माना जाता है कि गाजर के हलवे की उत्पति बहार से हुई है. कदुकस किये हुए गाजर को दूध और शक्कर में पकाया जाता है और सुखे मेवे से सजाया जाता है.

8.  जलेबी 

इस मिठाई में चने के आते में पानी डालकर घोल बनाते है. जलेबी बनाने की थैली में भरकर इसकी की धार हाथ को गोल गोल घुमाते हुए तेल में तला जाता है. फिर उसे शक्कर की चासनी में करीब पंद्रह मिनिट तक डुबोया जाता है.

9.  बेसन के लड्डू

बेसन को घी में भुनकर बारीक पीसा हुआ शक्कर डाला जाता है और सूखे मेवे से सजाया जाता है.

10.  पेठा

इस मिठाई का नाम ही बताता है की ये आगरा उत्तर प्रदेश में बनता है. पेढे के फलों को काटकर, पानी में उबालकर, और शक्कर की चासनी में डुबोकर इसे बनाया जाया है. पेठे का फल स्वास्थय वर्धक होने से इस मिठाई को लोग बड़े चाव से खाते है.

भारत के हर प्रान्त में अलग अलग प्रकार की मिठाई देखने और खाने को मिलती है. वैसे तो सब स्वाद में मीठे होते हैं लेकिन सब में जो मीठेपन के अलावा अलग स्वाद होता है वह हर किसी को इन मिठाई की तरफ खीच लाता है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago