विशेष

दुनिया के अजब – गजब रोमांचक रहस्यमयी सच !

प्रकृति की बनाई इस दुनिया में न जाने कितने रहस्य हैं.

बहुत सारे रहस्यों का पर्दाफाश तो इंसानों ने किया है, लेकिन फिर भी रहस्यों से भरी इस दुनिया में कई रहस्य हैं जिनसे इंसान पूरी जिंदगी बेखबर ही रहता है.

वैसे आज हम आपको बहुत बड़े रहस्य तो नहीं बताने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी जो बातें हम आपको बता रहे हैं दुनिया के रहस्यमयी सच, जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे.

तो चलिए दोस्तों मैं आपको दुनिया के रहस्यमयी सच के बारे में बताती हूं जिसे जानकर आपको अच्छा लगेगा.

दुनिया के रहस्यमयी सच – 

1 – सबसे पहले तो हम बात करते हैं सेब की. क्या आपको पता है कि सुपर मार्केट में जो सेब आप ताजा समझकर खरीद रहे होते हैं वो हो सकता है कि सालभर पुराना भी हो. जी हां ताजा दिखने वाले फल जरूरी नहीं होते की वो ताजा सेव हो. इसे सालों तक ताजा रखना कोई बड़ी बात नहीं होती.

2 – दोस्तों क्या आपको पता है कि मादा कंगारुओं की एक या दो नहीं बल्कि 3 योनियां होती है.

3 – अब आपको बताते हैं छोटे से दिखने वाले अंगूर की विशेषता को, ये छोटे – छोटे स्वादिष्ट अंगूर जानलेवा भी हो सकते हैं. अगर आप अंगूर को माइक्रोवेव में डाल दें, तो यह एक अंगूर विस्फोटक के रूप में बदल सकता है.

4 – वैसे तो आपने बहुत सारे फलों के बारे में सुना होगा, और देखा भी होगा. जो हर जगह मिलते हैं. लेकिन क्या आपको यह पता है कि पूरी दुनिया में सबसे मशहूर फल कौन सा है? नहीं ना. तो हम आपको बता दें की पूरी दुनिया में सबसे मशहूर है टमाटर. यह ऐसा फल है जिसे हम किसी भी रुप में खा सकते हैं. और हर जगह, हर मौसम में आराम से मिल जाता है. इसका चटनी बना लीजिए, सलाद के रूप में खा लीजिए, सब्जी में डाल कर खा लीजिए, दाल फ्राई में डाल दीजिए. किसी भी रुप में हम टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हर रूप में फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है. इसलिए तो दोस्तों ये टमाटर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर फल के रूप में जाना जाता है.

5 – अब मैं बताती हूं माचिस और सिगरेट के इतिहास को. क्या आपको पता है कि पहले माचिस का आविष्कार हुआ या फिर लाइटर का? सीधी सी बात है हम में से ज्यादातर लोग यही सोचेंगे कि पहले माचिस का ही आविष्कार हुआ होगा. लेकिन सच्चाई इसे ठीक विपरीत है, क्योंकि माचिस से पहले हुआ था सिगरेट लाइटर का आविष्कार.

6- आज जो वेस्टर्न कमोड हर जगह विख्यात हो चुका है, उसे सबसे पहले अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म साइको में दिखाया था.

7 – यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है कि 18 साल की उम्र के बाद हम इंसानों के दिमाग का विकास रुक जाता है.

8 – दुनिया के सबसे मशहूर पेंटर लेनार्डो डी विंची के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि लेनार्डो डी विंची एक समय में एक हाथ से लिखते थे, तो एक ही साथ दूसरे हाथ से वो चित्रकारी भी कर लेते थे. यानी कि एक साथ दोनों हाथों से 2 काम वो बड़ी हीं आसानी से कर लेते थे.

9 – अंत में एक और जानकारी चूहे और घोड़े की. जानकर आपको हैरानी होगी कि चूहे और घोड़े दोनों ही उल्टी नहीं कर सकते हैं.

ये है दुनिया के रहस्यमयी सच – ये छोटी – छोटी लेकिन इंटरेस्टिंग और दिलचस्प बातें. हमें पक्का यकीन है कि आप को ये जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी. तो अपने दोस्तों से इसे शेयर करना इसे ना भूले.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

5 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

5 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

5 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

5 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

5 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

5 years ago